भरतपुर. सरकारी वेंटिलेटर निजी अस्पताल को उपलब्ध कराने और उनके दुरूपयोग के मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर अभी भरतपुर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गहलोत सरकार को सांसों का सौदा करने वाली सरकार बताते हुए कहा है कि किस नियम के तहत वेंटिलेटर निजी अस्पताल को उपलब्ध कराए गए. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- वेंटिलेटर निजी अस्पताल को देने का मामला, गहलोत के मंत्री और विधायक हुए आमने-सामने
शैलेश सिंह ने अपने फेसबुक पर वीडियो वायरल करते हुए बयान दिया है कि भरतपुर जिले में ऐसी आपदा के समय जब सरकार की पूरी मदद की जरूरत थी, उस समय भरतपुर जिला प्रशासन की ओर से पीएम केयर्स फंड से मिले 40 वेंटिलेटर में से 10 वेंटिलेटर छोटी किराया राशि पर निजी अस्पताल को उपलब्ध करा दिए.
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब लोग अपनी सांसों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, उसी समय सांसों का सौदा करने वाली सरकार से मैं यह सवाल करना चाहता हूं कि किस नियम के तहत ये सरकारी वेंटिलेटर निजी अस्पताल को उपलब्ध कराए गए. आगर उपलब्ध भी कराए तो क्या उस निजी अस्पताल में रियायती दरों पर किसी मरीज को उपचार मिला.
शैलेश ने कहा कि इसका जिम्मेदार कौन है और किस नियमों के तहत जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया. इसके बारे में सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ भरतपुर की बात है यदि पूरे राजस्थान में इस तरह की चीजों को खंगाला जाए तो और भी बड़ा घोटाला सामने आएगा. इस आपदा के समय में सरकार को संवेदनशील होना पड़ेगा. शैलेश सिंह ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.