भरतपुर. विगत दिनों एक वयापारी के घर में तोड़फोड़ के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर सेवर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि पहले तीन युवकों ने शहर के रंजीत नगर में एक वयापारी के घर में घुसकर हमला कर दिया था. इस दौरान व्यापारी की कार और घर में रखा सामान तोड़ दिया था. पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो वायरल भी हो गया था. इस पर व्यापारी ने रेलवे चौकी में मामला दर्ज करवाया था, पुलिस ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः मजदूरों को लेने UP से अहमदाबाद जा रही बस बारां में हादसे का शिकार
वहीं पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया की जिस व्यापारी के घर तोड़फोड़ की गई थी. उसकी कार का शोरूम है और शोरूम में कुछ माह पहले मंजीत नाम के युवक का मर्डर हुआ था, जो कि वह आरोपियों का दोस्त था. इसका बदला लेने के लिए तीनों आरोपियों ने कार शोरूम के मालिक के घर धावा बोल दिया. हालांकि उस हत्या में कार शोरूम मालिक का कोई हाथ नहीं था. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों को सेवर जेल भेज दिया है.