ETV Bharat / city

भरतपुर में धौलपुर से आने लगा अवैध सैंडस्टोन, बयाना में एक ट्रेलर जब्त - सैंडस्टोन ट्रेलर जब्त

भरतपुर में सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धौलपुर से लाए गए सैंडस्टोन से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया है. बता दें कि ट्रेलर पर यह सैंडस्टोन धौलपुर से बयाना के रीको क्षेत्र में लाया गया था.

भरतपुर में आया अवैध सैंडस्टोन, Illegal sandstone in Bharatpur
अवैध सैंडस्टोन ट्रेलर जब्त
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:08 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में बंशी पहाड़पुर से अवैध पत्थर खनन पर रोक लगाने के बाद अब धौलपुर जिले से अवैध सैंडस्टोन भरतपुर पहुंचने लगा है. बयाना थाना पुलिस ने सोमवार को धौलपुर से लाए गए सैंडस्टोन से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया है. बता दें कि ट्रेलर द्वारा यह सैंडस्टोन धौलपुर से बयाना के रीको क्षेत्र में लाया गया था.

अवैध सैंडस्टोन ट्रेलर जब्त

बयाना थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि सोमवार को कस्बा में अवैध सैंडस्टोन लाने की सूचना मिली, जिस पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले ट्रकों की जांच की गई. इसी दौरान एक ट्रेलर को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया, तो ट्रेलर चालक ट्रेलर को भगा ले गया. ट्रेलर चालक सैंडस्टोन से भरे ट्रेलर को लेकर बयाना के रीको क्षेत्र में पहुंच गया. जहां पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो ट्रेलर में सैंडस्टोन भरा हुआ था.

थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि ट्रेलर चालक के पास सैंडस्टोन से संबंधित कोई भी रवन्ना या अन्य कागजात नहीं मिला. ऐसे में ट्रेलर को बयाना थाना में लाकर खड़ा कर दिया गया. साथ ही खान विभाग को इस संबंध में सूचना दी गई. खनन विभाग के अधिकारियों ने थाना पहुंचकर ट्रेलर में भरे अवैध सैंडस्टोन के खिलाफ कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें: Special: खुली मिठाइयों पर Best Before लिखने का विरोध...दुकानदारों ने दी ये दलील

गौरतलब है कि जिले के बयाना क्षेत्र में बंसी पहाड़पुर खनन क्षेत्र से लंबे समय से अवैध रूप से सैंडस्टोन का खनन किया जा रहा था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद बंसी पहाड़पुर से पत्थर के खनन पर लगाम लगा दी गई. जिसके बाद अब बयाना क्षेत्र के खनन व्यवसाय धौलपुर से अवैध तरीके से सैंडस्टोन मंगा रहे हैं.

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में बंशी पहाड़पुर से अवैध पत्थर खनन पर रोक लगाने के बाद अब धौलपुर जिले से अवैध सैंडस्टोन भरतपुर पहुंचने लगा है. बयाना थाना पुलिस ने सोमवार को धौलपुर से लाए गए सैंडस्टोन से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया है. बता दें कि ट्रेलर द्वारा यह सैंडस्टोन धौलपुर से बयाना के रीको क्षेत्र में लाया गया था.

अवैध सैंडस्टोन ट्रेलर जब्त

बयाना थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि सोमवार को कस्बा में अवैध सैंडस्टोन लाने की सूचना मिली, जिस पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले ट्रकों की जांच की गई. इसी दौरान एक ट्रेलर को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया, तो ट्रेलर चालक ट्रेलर को भगा ले गया. ट्रेलर चालक सैंडस्टोन से भरे ट्रेलर को लेकर बयाना के रीको क्षेत्र में पहुंच गया. जहां पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो ट्रेलर में सैंडस्टोन भरा हुआ था.

थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि ट्रेलर चालक के पास सैंडस्टोन से संबंधित कोई भी रवन्ना या अन्य कागजात नहीं मिला. ऐसे में ट्रेलर को बयाना थाना में लाकर खड़ा कर दिया गया. साथ ही खान विभाग को इस संबंध में सूचना दी गई. खनन विभाग के अधिकारियों ने थाना पहुंचकर ट्रेलर में भरे अवैध सैंडस्टोन के खिलाफ कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें: Special: खुली मिठाइयों पर Best Before लिखने का विरोध...दुकानदारों ने दी ये दलील

गौरतलब है कि जिले के बयाना क्षेत्र में बंसी पहाड़पुर खनन क्षेत्र से लंबे समय से अवैध रूप से सैंडस्टोन का खनन किया जा रहा था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद बंसी पहाड़पुर से पत्थर के खनन पर लगाम लगा दी गई. जिसके बाद अब बयाना क्षेत्र के खनन व्यवसाय धौलपुर से अवैध तरीके से सैंडस्टोन मंगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.