ETV Bharat / city

किन्नर नीतू मौसी ने मिटा दी मजहबी दरार, एक ही मंडप से उठी हिन्दू और मुस्लिम बेटियों की डोली - हिन्दू मुस्लिम शादी भरतपुर

सामाजिक समरसता की ऐसी अनूठी मिसाल आपने कहीं देखी ना होगी, जो एक किन्नर नीतू मौसी ने पेश की है. शादियों के सीजन में शहर की फिजा तब बदली-बदली नजर आई जब एक ही मंडप पर हिन्दू और मुस्लिम दूल्हे-दुल्हन दिखाई दिए. एक ही मंडप पर शादी के सात फेरे और निकाह पढ़े गए.

hindu marriage and muslims nikah, हिंदू और मुस्लिम
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 11:19 PM IST

भरतपुर. शहर में बुधवार का दिन सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल देखने को मिली. जहां सात हिन्दू और तीन मुस्लिम दूल्हों की बारात जब बाजार से निकली तो हर कोई दंग नजर आया.

एक ही मंडप पर किन्नर नीतू मौसी ने दस गरीब बेटियों की शादी करवाई. मंडप पर एक अद्भुत गंगा-जमुनी तहजीब नजर आई. एक तरफ जहां निकाह के आयातें पढ़ी गई तो दूसरी तरफ पण्डित ने सात फेरों की रस्म को अदा करवाया. और इस मौके के गवाह बने करीब दो हजार बाराती और घराती.

एक ही मंडप में हिन्दू-मुस्लिम की शादी, किन्नर नीतू मौसी ने मिटाई मजहबी दीवार

भरतपुर की वार्ड पार्षद नीतू किन्नर नीतू मौसी ने खुद बारातियों का जोरदार स्वागत किया और उनके लिए लजीज भोजन का भी पूरा इंतजाम किया. उन्होंने ना केवल गरीब बेटियों की शादी करवाई बल्कि घर गृहस्थी के लिए जरूरी सामान, सोने-चांदी के जेवरात देने के साथ-साध सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद भी दिया.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: कोटा में 15 गांवों के किसानों के लिए खतरा बने चंबल के घड़ियाल, आए दिन होती है 'पेट एनिमल Vs क्रोकोडाइल कनफ्लिक्ट'

वार्ड पार्षद नीतू किन्नर अबतक 80 गरीब बेटियों की शादी करवा चुकी हैं. और पिछले 8 साल से वे लगातार हर वर्ष इस तरह का आयोजन करती आ रही हैं. उनका कहना है कि वे जाति बंधन को नहीं मानती. आज जब ये खास मौका आया तो वे काफी खुश नजर आईं.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अच्छे भाव के चलते बढ़ रहा कोटा संभाग में लहसुन का रकबा, 1 लाख पहुंचने का अनुमान

इस शादी समारोह के जरिये किन्नर नीतू मौसी ने ना केवल साम्प्रयदिक सौहार्द की मिसाल पेश की है साथ ही अन्य लोगो के लिए एक प्रेरणा भी बनी हैं. उनके द्वारा किए गए ऐसे कार्य उन लोगों के चेहरे पर तमाचा हैं, जो धर्म के नाम पर बांटते हैं.

भरतपुर. शहर में बुधवार का दिन सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल देखने को मिली. जहां सात हिन्दू और तीन मुस्लिम दूल्हों की बारात जब बाजार से निकली तो हर कोई दंग नजर आया.

एक ही मंडप पर किन्नर नीतू मौसी ने दस गरीब बेटियों की शादी करवाई. मंडप पर एक अद्भुत गंगा-जमुनी तहजीब नजर आई. एक तरफ जहां निकाह के आयातें पढ़ी गई तो दूसरी तरफ पण्डित ने सात फेरों की रस्म को अदा करवाया. और इस मौके के गवाह बने करीब दो हजार बाराती और घराती.

एक ही मंडप में हिन्दू-मुस्लिम की शादी, किन्नर नीतू मौसी ने मिटाई मजहबी दीवार

भरतपुर की वार्ड पार्षद नीतू किन्नर नीतू मौसी ने खुद बारातियों का जोरदार स्वागत किया और उनके लिए लजीज भोजन का भी पूरा इंतजाम किया. उन्होंने ना केवल गरीब बेटियों की शादी करवाई बल्कि घर गृहस्थी के लिए जरूरी सामान, सोने-चांदी के जेवरात देने के साथ-साध सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद भी दिया.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: कोटा में 15 गांवों के किसानों के लिए खतरा बने चंबल के घड़ियाल, आए दिन होती है 'पेट एनिमल Vs क्रोकोडाइल कनफ्लिक्ट'

वार्ड पार्षद नीतू किन्नर अबतक 80 गरीब बेटियों की शादी करवा चुकी हैं. और पिछले 8 साल से वे लगातार हर वर्ष इस तरह का आयोजन करती आ रही हैं. उनका कहना है कि वे जाति बंधन को नहीं मानती. आज जब ये खास मौका आया तो वे काफी खुश नजर आईं.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अच्छे भाव के चलते बढ़ रहा कोटा संभाग में लहसुन का रकबा, 1 लाख पहुंचने का अनुमान

इस शादी समारोह के जरिये किन्नर नीतू मौसी ने ना केवल साम्प्रयदिक सौहार्द की मिसाल पेश की है साथ ही अन्य लोगो के लिए एक प्रेरणा भी बनी हैं. उनके द्वारा किए गए ऐसे कार्य उन लोगों के चेहरे पर तमाचा हैं, जो धर्म के नाम पर बांटते हैं.

Intro:भरतपुर_13-11-2019
एंकर- भरतपुर में एक किन्नर द्वारा अनूठी मिशाल पेश की जा रही है जहाँ आज एक तरफ लोग हिन्दू और मुस्लिमों की राजनीति करते है लेकिन इस किन्नर द्वारा एक ही मंडप में हिन्दू व् मुस्लिम बेटियों की शादियां कराई गयी जो ना केवल एक सामाजिक समरसता की मिशाल है वल्कि उन नेताओं के लिए भी सबक है जो हिन्दू मुस्लिम की रानजीति करते है | आज  जब बाजार में एक ही बारात में सात  दूल्हे हिन्दू और तीन  दूल्हे मुस्लिम समुदाय के निकले तो लोग नीतू मौसी के इस कार्य की तारीफ़ करते नजर आये | 
आज एक ही मंडप में किन्नर नीतू मौसी ने दस गरीब बेटियों की शादी कराई जिसमे सात  हिन्दू और तीन मुस्लिम थे | एक तरफ निकाह पढ़ा जा रहा था तो दूसरी तरफ पण्डित द्धारा विवाह पढ़ा जा रहा था जिसमे करीब 2000 लोग  सम्मलित है जो घराती और बाराती थे | 
अपने लिए तो सब जीते हैं गैरों के लिए जिए वही सच्चा इंसान है, इसी सोच के साथ भरतपुर की बीजेपी पार्षद नीतू किन्नर ने आज ऐसा काम कर डाला जिसकी सभी जगह प्रशंसा हो रही है । नीतू मौसी आज बेहद खुश नजर आई और खुश हो भी तो क्यों नहीं मौसी का एक बड़ा सपना जो पूरा हुआ है । मौसी अब तक 80 गरीब परिवारो की बेटियों के हाथ पीले कर चुकी है । 
इस शादी समारोह के जरिये न केवल किन्नर नीतू मौसी ने सम्प्रयदिक सौहार्द की मिसाल तो पेश की है ही साथ ही अन्य लोगो के लिए  एक प्रेरणा भी नीतू मौसी बनी है कि वे भी ऐसे ही कार्य कर गरीबो की मदद करे । नीतू किन्नर ने आज उन 10 लडकियों की शादियां अच्छे घरों में अपने बलवूते करवाई जो कि बेहद ही गरीब परिवारों से हैं । यह वह कन्यायें हैं जिनमे से किसी की मां नहीं है तो किसी का बाप भी नहीं है । आज हुए इस महाआयोजन के हजारो लोग एक साथ गवाह बने और सभी ने नीतू किन्नर के इस कार्य बेहद सराहना करते हुए वर.वधू को अपना आशीर्वाद दिया । नीतू किन्नर ने 10 लडकियों की शादी तो कराई है साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश इन शादियों के माध्यम से देने की कोशिश भी की है |  नीतू ने वर.वधू को घर ग्रहस्थी के पूरे साजो सामान के साथ सोने.चांदी के जेवरात भी अपने आशीर्वाद के साथ दिए हैं ।
नीतू मौसी ने अपने समाज के लोगों और अपने चाहने वालों के साथ बारातियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया और सभी के लिए लजीज भोजन का भी पूरा इंतजाम किया गया । नीतू किन्नर की दो शिष्य मुस्कान व हिना भी अपने गुरू के साथ बेहद खुश नजर आ रही थी और वे भी शादी के कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लेती नजर आई ।
बाइट - नीतू मौसी,किन्नर


Body:किन्नरों की अनूठी पहल / हिन्दू मुस्लिम गरीब बेटियों की एक ही मंडप में कराई शादी / आज 10 गरीब बेटियों की शादी कराई / 8 वर्षों से लगातार अब तक 80 बेटियों की करा चुकी है शादी / साल भर की कमाई को बेटियों की शादी में कर देती है खर्च    


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.