भरतपुर. शहर में बुधवार का दिन सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल देखने को मिली. जहां सात हिन्दू और तीन मुस्लिम दूल्हों की बारात जब बाजार से निकली तो हर कोई दंग नजर आया.
एक ही मंडप पर किन्नर नीतू मौसी ने दस गरीब बेटियों की शादी करवाई. मंडप पर एक अद्भुत गंगा-जमुनी तहजीब नजर आई. एक तरफ जहां निकाह के आयातें पढ़ी गई तो दूसरी तरफ पण्डित ने सात फेरों की रस्म को अदा करवाया. और इस मौके के गवाह बने करीब दो हजार बाराती और घराती.
भरतपुर की वार्ड पार्षद नीतू किन्नर नीतू मौसी ने खुद बारातियों का जोरदार स्वागत किया और उनके लिए लजीज भोजन का भी पूरा इंतजाम किया. उन्होंने ना केवल गरीब बेटियों की शादी करवाई बल्कि घर गृहस्थी के लिए जरूरी सामान, सोने-चांदी के जेवरात देने के साथ-साध सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद भी दिया.
वार्ड पार्षद नीतू किन्नर अबतक 80 गरीब बेटियों की शादी करवा चुकी हैं. और पिछले 8 साल से वे लगातार हर वर्ष इस तरह का आयोजन करती आ रही हैं. उनका कहना है कि वे जाति बंधन को नहीं मानती. आज जब ये खास मौका आया तो वे काफी खुश नजर आईं.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अच्छे भाव के चलते बढ़ रहा कोटा संभाग में लहसुन का रकबा, 1 लाख पहुंचने का अनुमान
इस शादी समारोह के जरिये किन्नर नीतू मौसी ने ना केवल साम्प्रयदिक सौहार्द की मिसाल पेश की है साथ ही अन्य लोगो के लिए एक प्रेरणा भी बनी हैं. उनके द्वारा किए गए ऐसे कार्य उन लोगों के चेहरे पर तमाचा हैं, जो धर्म के नाम पर बांटते हैं.