भरतपुर. हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पद की योग्याता परीक्षा वर्ष 2018-2019, आगामी 22 एवं 23 जून को आयोजित होगी. परीक्षा के लिए अग्रसेन नगर स्थित जीआईएमटी कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसके लिए तैयारियां की जा रहीं हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पद की योग्यता परीक्षा दो पालियों में होगी. 22 जून को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और प्रश्न पत्र द्वितीय की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.
पढ़ें: इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष की परीक्षा जुलाई-अगस्त में करवाने की तैयारी के निर्देश
इसी तरह प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा 23 जून को प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा में कुल 96 हेड कांस्टेबल शामिल होंगे. इनमें से एसटी वर्ग के 10, एससी वर्ग के 13 और सामान्य वर्ग के 73 हेड कांस्टेबल परीक्षा देंगे. एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि परीक्षा के लिए पात्र हेड कांस्टेबलों की स्थाई पात्रता सूची 11 मार्च को जारी कर दी गई थी. स्थाई पात्रता सूची में शामिल हेड कांस्टेबलों को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 जून को शाम तक अपने साथ पैन, तख्ती आदि साथ लेकर उपस्थिति संचित निरीक्षक पुलिस लाइन भरतपुर को देनी होगी.