भरतपुर. गुर्जर आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज में फिर से आंदोलन की आंच सुलगती हुई नजर आ रही है. बुधवार को एक बार फिर गुर्जर समाज ने मोरोली के मंदिर पर समाज के लोगों की बैठक की. यहां कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने कहा कि सरकार की तरफ से बात करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी आए थे, लेकिन उन्हें चाय पिला कर रवाना कर दिया.
विजय बैंसला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार ना तो टेबल टॉक होगी और ना जयपुर जाएंगे. सरकार को जो भी बात करनी है वह यहां आकर समाज के सामने बात करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर 1 नवंबर को पूरा गुर्जर समाज पीलूपुरा पहुंचेगा और आंदोलन का आगाज किया जाएगा.
पढ़ें- 1 नवंबर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आगाज निश्चित है: विजय बैंसला
बैंसला ने कहा कि सरकार टेबल टॉक करने के लिए बार-बार जयपुर बुला रही है, लेकिन हमने जयपुर जाने से साफ मना कर दिया है, क्योंकि करीब 2 साल से जयपुर के ही चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अब हम कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब ना तो टेबल टॉक होगी और ना ही जयपुर जाएंगे. सरकार को जो भी देना है और जो भी बात करनी है उसके लिए समाज के बीच में आकर बात करें.
गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि समाज के 35 हजार युवाओं के भविष्य का सवाल है, यदि सरकार उनको नौकरी नहीं दे रही है तो उन बच्चों और समाज के बीच आकर सरकार यह बात कहे कि वो बच्चों के हाथों से उनका भविष्य छीन रही है. उन्होंने कहा कि पूरे समाज ने सरकार को आश्वस्त किया है कि 1 नवंबर को पूरा समाज आंदोलन के लिए पीलूपुरा पहुंचेगा. सभी 84 गांव और अन्य समाज के लोगों ने यह निश्चय किया है कि 1 नवंबर को पूरा समाज पीलूपुरा पहुंचेगा.