भरतपुर. पहली घटना रविवार सुबह 8 बजे मलाह गांव के पास हुई. यहां बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. पुलिस टीम ने पीछा कर एक बजरी माफिया को पकड़ लिया.
पकड़ा गया बजरी माफिया प्रतापसिंह पुत्र महावीरसिंह गुर्जर निवासी मौरोली बिछीया थाना कोतवाली जिला धौलपुर है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध हथियार 315 बोर का देशी कट्टा और एक कारतूस तथा ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद किए हैं.
दूसरी वारदात रविवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस थाना उद्योग नगर क्षेत्र की रारह चौकी के पास की है. पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी से भरकर आती हुई दिखी. पुलिस टीम ने ट्रैक्टर के चालक को रुकने का इशारा किया तो उस पर बैठे चार लोगों में से एक बजरी माफिया ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू की दी.
पढ़ें- CM गहलोत की PM मोदी को सलाह, कहा- पूरे देश में एकरूपता के साथ लागू करें लॉकडाउन
एएसआई दुर्गसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करते हुए एक बजरी माफिया को दबोच लिया. पकड़ा गया बजरी माफिया गन्दर्भ पुत्र रामचित्र गुर्जर निवासी मोरोली बरेला थाना कोतवाली जिला धौलपुर का है. उसके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, 15 लीटर कच्ची शराब एवं एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है.
पकड़े गए आरोपी एवं उसके अन्य तीन साथियों के खिलाफ थाना उद्योग नगर में मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस टीम फरार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.