भरतपुर. आरक्षण की मांग को लेकर 1 नवंबर को प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर अब राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. गुर्जर समाज की ओर से आंदोलन की चेतावनी के बाद शनिवार को दो सीनियर आईपीएस अधिकारी एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ और डीआईजी हैदर अली जैदी बयाना पहुंचे. उन्होंने यहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद गुर्जर समाज के पंच पटेलों के साथ भी चर्चा की.
बता दें कि एडीजी और डीआईजी, ये दोनों अधिकारी भरतपुर में पदस्थापित रह चुके हैं. ऐसे में इन दोनों अधिकारियों का भरतपुर जिले के गुर्जर समाज में खासा प्रभाव है. इसी के चलते सरकार ने गुर्जर समाज में प्रस्तावित आंदोलन को लेकर क्या हालचाल और सुगबुगाहट है. इन सभी की जानकारी लेने और हालात को सामान्य बनाने के प्रयास के लिए इन्हें यहां भेजा है.
यह भी पढ़ें: 1 नवंबर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आगाज निश्चित है: विजय बैंसला
गौरतलब है कि गुर्जर समाज में बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में आयोजित हुई गुर्जर महापंचायत में राज्य सरकार को 31 अक्टूबर तक का समय दिया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि इस अवधि में सरकार ने उनकी आरक्षण संबंधी समझौते की पूर्ण पालना नहीं की तो पूरा समाज 1 नवंबर से आंदोलन पर उतर जाएगा.