ETV Bharat / city

प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर सरकार अलर्ट, ADG और DIG ने बयाना पहुंचकर पंचों से की मुलाकात - DIG Hyder Ali Zaidi

एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ और डीआईजी हैदर अली जैदी शनिवार को बयाना पहुंचे. यहां उन्होंने गुर्जर समाज की ओर से 1 नवंबर को प्रस्तावित आंदोलन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही गुर्जर आंदोलन और समाज की हलचल को लेकर फीडबैक लिया.

भरतपुर की खबर  राजस्थान की खबर  bharatpur news  rajasthan news  गुर्जर आंदोलन  राजस्थान में गुर्जर आंदोलन  एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ  डीआईजी हैदर अली जैदी  गुर्जर समाज का प्रस्तावित आंदोलन  आरक्षण की मांग  Gujjar agitation
अधिकारियों और समाज के पंचों से की मुलाकात
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:06 PM IST

भरतपुर. आरक्षण की मांग को लेकर 1 नवंबर को प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर अब राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. गुर्जर समाज की ओर से आंदोलन की चेतावनी के बाद शनिवार को दो सीनियर आईपीएस अधिकारी एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ और डीआईजी हैदर अली जैदी बयाना पहुंचे. उन्होंने यहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद गुर्जर समाज के पंच पटेलों के साथ भी चर्चा की.

बता दें कि एडीजी और डीआईजी, ये दोनों अधिकारी भरतपुर में पदस्थापित रह चुके हैं. ऐसे में इन दोनों अधिकारियों का भरतपुर जिले के गुर्जर समाज में खासा प्रभाव है. इसी के चलते सरकार ने गुर्जर समाज में प्रस्तावित आंदोलन को लेकर क्या हालचाल और सुगबुगाहट है. इन सभी की जानकारी लेने और हालात को सामान्य बनाने के प्रयास के लिए इन्हें यहां भेजा है.

यह भी पढ़ें: 1 नवंबर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आगाज निश्चित है: विजय बैंसला

गौरतलब है कि गुर्जर समाज में बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में आयोजित हुई गुर्जर महापंचायत में राज्य सरकार को 31 अक्टूबर तक का समय दिया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि इस अवधि में सरकार ने उनकी आरक्षण संबंधी समझौते की पूर्ण पालना नहीं की तो पूरा समाज 1 नवंबर से आंदोलन पर उतर जाएगा.

भरतपुर. आरक्षण की मांग को लेकर 1 नवंबर को प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर अब राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. गुर्जर समाज की ओर से आंदोलन की चेतावनी के बाद शनिवार को दो सीनियर आईपीएस अधिकारी एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ और डीआईजी हैदर अली जैदी बयाना पहुंचे. उन्होंने यहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद गुर्जर समाज के पंच पटेलों के साथ भी चर्चा की.

बता दें कि एडीजी और डीआईजी, ये दोनों अधिकारी भरतपुर में पदस्थापित रह चुके हैं. ऐसे में इन दोनों अधिकारियों का भरतपुर जिले के गुर्जर समाज में खासा प्रभाव है. इसी के चलते सरकार ने गुर्जर समाज में प्रस्तावित आंदोलन को लेकर क्या हालचाल और सुगबुगाहट है. इन सभी की जानकारी लेने और हालात को सामान्य बनाने के प्रयास के लिए इन्हें यहां भेजा है.

यह भी पढ़ें: 1 नवंबर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आगाज निश्चित है: विजय बैंसला

गौरतलब है कि गुर्जर समाज में बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में आयोजित हुई गुर्जर महापंचायत में राज्य सरकार को 31 अक्टूबर तक का समय दिया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि इस अवधि में सरकार ने उनकी आरक्षण संबंधी समझौते की पूर्ण पालना नहीं की तो पूरा समाज 1 नवंबर से आंदोलन पर उतर जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.