ETV Bharat / city

थूक लगाकर केला बेचता फल विक्रेता CCTV में कैद - Bharatpur News

भरतपुर में एक फल विक्रेता की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें फल बेचने वाले पिता-पुत्र थूक लगाकर फल बेचते हुए नजर आ रहे हैं. थूक लगाकर फल बेचने की वारदात का पता सीसीटीवी कैमरे से लगने के बाद खरीददार व्यक्ति ने उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने फल विक्रेता की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया है. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

फल विक्रेता हुआ CCTV में कैद,  covid 19
थूक लगाकर केला बेचता हुआ फल विक्रेता हुआ CCTV में कैद
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 7:08 PM IST

भरतपुर. पूरे देश में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान किसी भी चीज को खाने से पहले उसे अच्छी तरह धोकर खाने और हाथ धोने की सलाह दी जा रही है. लेकिन इसी दौरान एक फल विक्रेता की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें फल बेचने वाले पिता-पुत्र थूक लगाकर फल बेचते हुए नजर आ रहे हैं.

थूक लगाकर केला बेचता हुआ फल विक्रेता हुआ CCTV में कैद

बता दें कि थूक लगाकर फल बेचने की वारदात का पता सीसीटीवी कैमरे से लगने के बाद खरीददार व्यक्ति ने उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने फल विक्रेता की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया है. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें- क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक

यह है घटना

यह घटना मथुरा गेट थाना क्षेत्र में गोपालगढ़ मोहल्ला का है. जहां विगत दिन सड़क किनारे बीएसएफ से रिटायर्ड इंस्पेक्टर मुकेश सिनसिनवार केले खरीदने के लिए घर के बाहर आए और वहां से गुजर रहे ठेले से केले खरीदे. लेकिन केले अपने हाथों में लेने पर उसके हाथ किसी तरल चीज से खराब होना महसूस हुआ.

जिसके बाद वह घर के अंदर आए और घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेजों खंगाले तो पता लगा की फल विक्रेता केले देने से पहले तराजू में थूक रहा था और केलों पर भी थूक रहा था. उसके बाद शिकायतकर्ता मुकेश सिनसिनवार ने मथुरा गेट थाना जाकर उसके फल विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस ने भी कोरोना एक्ट के अंतर्गत आरोपी फल विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

जानकारी के अनुसार ये दोनों फेरी लगाते हुए फल बेचते हैं और इसी दरमियान फलों पर थूक लगाकर बेचने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा के अनुसार एक शिकायतकर्ता मुकेश सिनसिनवार जो बीएसएफ से रिटायर्ड इंस्पेक्टर है, उसने मामला दर्ज कराया है कि 2 लोग केले बेच रहे थे. जिनसे हमने केले खरीदे थे लेकिन जिस तराजू में वे केले तौल रहे थे, उसमें उन्होंने पहले थूक दिया था फिर केले तौलकर हमको दिए थे.

शिकायतकर्ता मुकेश सिनसिनवार के अनुसार घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता लगा कि उन्होंने केले देने से पहले तराजू में थूका था. जिसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है. फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

भरतपुर. पूरे देश में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान किसी भी चीज को खाने से पहले उसे अच्छी तरह धोकर खाने और हाथ धोने की सलाह दी जा रही है. लेकिन इसी दौरान एक फल विक्रेता की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें फल बेचने वाले पिता-पुत्र थूक लगाकर फल बेचते हुए नजर आ रहे हैं.

थूक लगाकर केला बेचता हुआ फल विक्रेता हुआ CCTV में कैद

बता दें कि थूक लगाकर फल बेचने की वारदात का पता सीसीटीवी कैमरे से लगने के बाद खरीददार व्यक्ति ने उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने फल विक्रेता की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया है. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें- क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक

यह है घटना

यह घटना मथुरा गेट थाना क्षेत्र में गोपालगढ़ मोहल्ला का है. जहां विगत दिन सड़क किनारे बीएसएफ से रिटायर्ड इंस्पेक्टर मुकेश सिनसिनवार केले खरीदने के लिए घर के बाहर आए और वहां से गुजर रहे ठेले से केले खरीदे. लेकिन केले अपने हाथों में लेने पर उसके हाथ किसी तरल चीज से खराब होना महसूस हुआ.

जिसके बाद वह घर के अंदर आए और घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेजों खंगाले तो पता लगा की फल विक्रेता केले देने से पहले तराजू में थूक रहा था और केलों पर भी थूक रहा था. उसके बाद शिकायतकर्ता मुकेश सिनसिनवार ने मथुरा गेट थाना जाकर उसके फल विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस ने भी कोरोना एक्ट के अंतर्गत आरोपी फल विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

जानकारी के अनुसार ये दोनों फेरी लगाते हुए फल बेचते हैं और इसी दरमियान फलों पर थूक लगाकर बेचने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा के अनुसार एक शिकायतकर्ता मुकेश सिनसिनवार जो बीएसएफ से रिटायर्ड इंस्पेक्टर है, उसने मामला दर्ज कराया है कि 2 लोग केले बेच रहे थे. जिनसे हमने केले खरीदे थे लेकिन जिस तराजू में वे केले तौल रहे थे, उसमें उन्होंने पहले थूक दिया था फिर केले तौलकर हमको दिए थे.

शिकायतकर्ता मुकेश सिनसिनवार के अनुसार घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता लगा कि उन्होंने केले देने से पहले तराजू में थूका था. जिसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है. फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.