भरतपुर. राजस्थान में MSBU के परीक्षा नियंत्रक के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने परीक्षा नियंत्रक के जान पहचान वाले और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर मैसेज कर रुपयों की मांग की. काफी लोग तो समझ गए और कई को खुद परीक्षा नियंत्रक ने कॉल कर सचेत किया. बावजूद इसके, ठगों ने परीक्षा नियंत्रक के तीन रिश्तेदारों को झांसे में लेकर 25 हजार रुपये हड़प लिए. अब डॉ. फरबट सिंह ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. फरबट सिंह ने बताया कि मंगलवार को व्हाट्सएप पर (Fraud Case in Bharatpur) उनका फोटो लगाकर उन्हीं के नाम से जान पहचान वालों को अज्ञात शख्स ने मैसेज कर पैसों की मांग की. दिन भर में काफी लोगों को ये मैसेज भेजे गए, लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने डॉ. फरबट सिंह को फोन कर इस संबंध में बात की तो हकीकत का खुलासा हुआ.
इसके बाद खुद फरबट सिंह ने लोगों को कॉल कर झांसे में नहीं आने के लिए सचेत किया, लेकिन फरबट सिंह के तीन बहनोई ठगों के झांसे में आ गए. ठगों ने इमरजेंसी बताकर (Examinations Controller of MSBU) रिश्तेदारों से रुपयों की मांग की. व्हाट्सएप पर ही क्यूआर कोड भेजा और फोन पे के माध्यम से एक बहनोई से 13 हजार, दूसरे से 7 हजार और तीसरे से 5 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए.
जब इस घटना के संबंध में डॉ. फरबट सिंह को पता चला तो तुरंत (Bharatpur Online Fraud Case) मथुरा गेट थाना पहुंच कर ऑनलाइन ठगी की वारदात का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.