ETV Bharat / city

MSBU के परीक्षा नियंत्रक के नाम पर 25 हजार की ठगी, रिश्तेदारों को बनाया शिकार - Examinations Controller of MSBU

जिले में ऑनलाइन ठगों का आतंक बरकरार है. अब ठगों ने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. फरबट सिंह के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. यहां जानिए पूरा मामला..

मथुरा गेट पुलिस थाना
मथुरा गेट पुलिस थाना
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 8:19 PM IST

भरतपुर. राजस्थान में MSBU के परीक्षा नियंत्रक के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने परीक्षा नियंत्रक के जान पहचान वाले और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर मैसेज कर रुपयों की मांग की. काफी लोग तो समझ गए और कई को खुद परीक्षा नियंत्रक ने कॉल कर सचेत किया. बावजूद इसके, ठगों ने परीक्षा नियंत्रक के तीन रिश्तेदारों को झांसे में लेकर 25 हजार रुपये हड़प लिए. अब डॉ. फरबट सिंह ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. फरबट सिंह ने बताया कि मंगलवार को व्हाट्सएप पर (Fraud Case in Bharatpur) उनका फोटो लगाकर उन्हीं के नाम से जान पहचान वालों को अज्ञात शख्स ने मैसेज कर पैसों की मांग की. दिन भर में काफी लोगों को ये मैसेज भेजे गए, लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने डॉ. फरबट सिंह को फोन कर इस संबंध में बात की तो हकीकत का खुलासा हुआ.

बृज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा...

इसके बाद खुद फरबट सिंह ने लोगों को कॉल कर झांसे में नहीं आने के लिए सचेत किया, लेकिन फरबट सिंह के तीन बहनोई ठगों के झांसे में आ गए. ठगों ने इमरजेंसी बताकर (Examinations Controller of MSBU) रिश्तेदारों से रुपयों की मांग की. व्हाट्सएप पर ही क्यूआर कोड भेजा और फोन पे के माध्यम से एक बहनोई से 13 हजार, दूसरे से 7 हजार और तीसरे से 5 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए.

पढ़ें : जोधपुर में बैठकर गुजरात के व्यापारी से ऑनलाइन ठगी, कंपनी का कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड...तीन गिरफ्तार

जब इस घटना के संबंध में डॉ. फरबट सिंह को पता चला तो तुरंत (Bharatpur Online Fraud Case) मथुरा गेट थाना पहुंच कर ऑनलाइन ठगी की वारदात का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भरतपुर. राजस्थान में MSBU के परीक्षा नियंत्रक के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने परीक्षा नियंत्रक के जान पहचान वाले और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर मैसेज कर रुपयों की मांग की. काफी लोग तो समझ गए और कई को खुद परीक्षा नियंत्रक ने कॉल कर सचेत किया. बावजूद इसके, ठगों ने परीक्षा नियंत्रक के तीन रिश्तेदारों को झांसे में लेकर 25 हजार रुपये हड़प लिए. अब डॉ. फरबट सिंह ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. फरबट सिंह ने बताया कि मंगलवार को व्हाट्सएप पर (Fraud Case in Bharatpur) उनका फोटो लगाकर उन्हीं के नाम से जान पहचान वालों को अज्ञात शख्स ने मैसेज कर पैसों की मांग की. दिन भर में काफी लोगों को ये मैसेज भेजे गए, लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने डॉ. फरबट सिंह को फोन कर इस संबंध में बात की तो हकीकत का खुलासा हुआ.

बृज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा...

इसके बाद खुद फरबट सिंह ने लोगों को कॉल कर झांसे में नहीं आने के लिए सचेत किया, लेकिन फरबट सिंह के तीन बहनोई ठगों के झांसे में आ गए. ठगों ने इमरजेंसी बताकर (Examinations Controller of MSBU) रिश्तेदारों से रुपयों की मांग की. व्हाट्सएप पर ही क्यूआर कोड भेजा और फोन पे के माध्यम से एक बहनोई से 13 हजार, दूसरे से 7 हजार और तीसरे से 5 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए.

पढ़ें : जोधपुर में बैठकर गुजरात के व्यापारी से ऑनलाइन ठगी, कंपनी का कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड...तीन गिरफ्तार

जब इस घटना के संबंध में डॉ. फरबट सिंह को पता चला तो तुरंत (Bharatpur Online Fraud Case) मथुरा गेट थाना पहुंच कर ऑनलाइन ठगी की वारदात का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.