भरतपुर. शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर रात को पूर्व पार्षद राघवेंद्र सिंह को (Former Councilor Arrested in Bharatpur) शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पूर्व पार्षद के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही नगर निगम के सफाई कर्मी और बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग कोतवाली थाने पर जा पहुंचे. वाल्मीकि समाज के लोग एवं नगर निगम के सफाईकर्मी पूर्व पार्षद को रिहा करने की मांग करते हुए थाने के सामने ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि पूर्व पार्षद को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो कल से शहर के साथ ही अस्पतालों की सफाई व्यवस्था भी ठप कर दी जाएगी. पूर्व पार्षद राघवेंद्र सिंह बीते 17 दिन से नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल की अगुवाई कर रहा है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राघवेंद्र अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और लोगों को बरगला कर अशांति फैला रहा है.
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि राघवेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. इससे शहर की शांति व्यवस्था को खतरा है. लोगों को बरगला कर यह अशांति फैला रहा है. जिसकी वजह से उसे 151 में गिरफ्तार किया है. शनिवार को कानून प्रक्रिया के तहत राघवेंद्र को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं पूर्व पार्षद राघवेंद्र की गिरफ्तारी के विरोध में सैकड़ों की संख्या में नगर निगम सफाईकर्मी और वाल्मीकि समाज के लोग कोतवाली थाना पहुंच गए.
पढ़ें : छत पर चढ़कर एक दूसरे पर दागी गोलियां, वीडियो वायरल
राघवेंद्र को रिहा करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर एसडीएम देवेंद्र परमार, सीओ सिटी सतीश वर्मा एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी (Protest in front of police station in Bharatpur) लोगों को समझने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन बरसात के बीच लोग थाने के बाहर डेट हुए हैं.
हड़ताल की अगुवाई कर रहा राघवेंद्रः असल में बीते करीब 17 दिन से शहर के सफाईकर्मी वेतन समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. पूर्व पार्षद राघवेंद्र हड़ताल की अगुवाई कर सफाईकर्मियों की मांग पूरी करने की बात कह रहा है. इससे शहर की सफाई व्यवस्था भी बिगड़ी हुई है. दशहरा के दिन राघवेंद्र और कुछ लोगों ने कचरे के ढेर पर रावण दहन किया. पोस्टर पर मुख्यमंत्री, स्थानीय नेताओं, निगम महापौर को विवादित रूप में प्रदर्शित कर दहन किया. हालांकि पुलिस राघवेंद्र की गिरफ्तारी के पीछे शांति भंग बता रही है.