ETV Bharat / city

भरतपुर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, मृत वन्यजीवों समेत शिकारी गिरफ्तार - भरतपुर में मृत वन्यजीव बरामद

भरतपुर में शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए चिकसाना थाना क्षेत्र के इकरण से मृत वन्यजीवों समेत एक शिकारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही शिकार के काम में लिए जाने वाले कई हथियार और फंदे भी बरामद किए हैं.

वन विभाग ने शिकारी को किया गिरफ्तार, action of forest department in Bharatpur
वन विभाग ने शिकारी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 12:25 PM IST

भरतपुर. जिले के वन क्षेत्र में बीते लंबे समय से शिकारी सक्रिय हैं. शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकसाना थाना क्षेत्र के इकरण से मृत वन्यजीवों समेत एक शिकारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही शिकार के काम में लिए जाने वाले कई हथियार और फंदे भी बरामद किए हैं. बता दें कि कार्रवाई के दौरान चार शिकारी वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गए.

वन विभाग ने शिकारी को किया गिरफ्तार

वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर से शिकारियों के आने की सूचना मिली, जिस पर वन विभाग की टीम ने इकरन के पास में नाकाबंदी की. पहचान के अनुसार इकरन की तरफ से लाल झंडी लगा एक ऑटो आता हुआ दिखाई दिया, जिसे हाथ देने पर वह भाग छूटा. वन विभाग की टीम ने पीछा कर ऑटो को घेर लिया, लेकिन उसमें सवार चार शिकारी तब तक मौके से भाग छूटे. वहीं ऑटो चालक कल्लू को टीम ने पकड़ लिया.

वन विभाग की टीम ने शिकारियों के कब्जे से दो जिंदा मॉनिटर लिजार्ड (गोह), दो मृत जैकोल, तीन मृत जंगली बिल्ली समेत करीब दो दर्जन लोहे के फंदे और हथियार बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी ऑटो चालक ने बताया कि करीब 15 दिन पहले वह उन 4 लोगों को इकरन छोड़ कर आया था. शुक्रवार सुबह अचानक से उनका फोन आया और उसे इकरन बुलाया. वहां पहुंचने पर उन्होंने थैलों में पैक करके मृत वन्यजीवों को ऑटो में लोड कर दिया. आरोपी ऑटो चालक ने बताया कि उसे यह सारा सामान और चारों लोग शहर की रनजीत कॉलोनी में स्थित एक दुकान पर छोड़ने थे.

पढे़ं- भीलवाड़ाः ई-मित्र संचालकों पर कसा शिकंजा..लाइसेंस 7 दिन के लिए निरस्त, लगाया जुर्माना

दिन में गूंगे बहरे बनकर करते थे जासूसी

वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिकारी दिन में हाथ में भगवत गीता लेकर और गूंगे-बहरे होने के पर्चे छपवा कर क्षेत्र में भीख मांगते थे. इस दौरान वो आसपास के वन क्षेत्र में भी आते जाते और शिकार करने का सही समय और सही जगह भी तलाश लेते. फिलहाल पकड़े गए आरोपी ऑटो चालक से वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है और शिकार में लिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की छानबीन में जुटी हुई है. गौरतलब है कि पूर्व में भी वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में कार्रवाई कर कई शिकारियों को पकड़ा था.

भरतपुर. जिले के वन क्षेत्र में बीते लंबे समय से शिकारी सक्रिय हैं. शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकसाना थाना क्षेत्र के इकरण से मृत वन्यजीवों समेत एक शिकारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही शिकार के काम में लिए जाने वाले कई हथियार और फंदे भी बरामद किए हैं. बता दें कि कार्रवाई के दौरान चार शिकारी वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गए.

वन विभाग ने शिकारी को किया गिरफ्तार

वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर से शिकारियों के आने की सूचना मिली, जिस पर वन विभाग की टीम ने इकरन के पास में नाकाबंदी की. पहचान के अनुसार इकरन की तरफ से लाल झंडी लगा एक ऑटो आता हुआ दिखाई दिया, जिसे हाथ देने पर वह भाग छूटा. वन विभाग की टीम ने पीछा कर ऑटो को घेर लिया, लेकिन उसमें सवार चार शिकारी तब तक मौके से भाग छूटे. वहीं ऑटो चालक कल्लू को टीम ने पकड़ लिया.

वन विभाग की टीम ने शिकारियों के कब्जे से दो जिंदा मॉनिटर लिजार्ड (गोह), दो मृत जैकोल, तीन मृत जंगली बिल्ली समेत करीब दो दर्जन लोहे के फंदे और हथियार बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी ऑटो चालक ने बताया कि करीब 15 दिन पहले वह उन 4 लोगों को इकरन छोड़ कर आया था. शुक्रवार सुबह अचानक से उनका फोन आया और उसे इकरन बुलाया. वहां पहुंचने पर उन्होंने थैलों में पैक करके मृत वन्यजीवों को ऑटो में लोड कर दिया. आरोपी ऑटो चालक ने बताया कि उसे यह सारा सामान और चारों लोग शहर की रनजीत कॉलोनी में स्थित एक दुकान पर छोड़ने थे.

पढे़ं- भीलवाड़ाः ई-मित्र संचालकों पर कसा शिकंजा..लाइसेंस 7 दिन के लिए निरस्त, लगाया जुर्माना

दिन में गूंगे बहरे बनकर करते थे जासूसी

वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिकारी दिन में हाथ में भगवत गीता लेकर और गूंगे-बहरे होने के पर्चे छपवा कर क्षेत्र में भीख मांगते थे. इस दौरान वो आसपास के वन क्षेत्र में भी आते जाते और शिकार करने का सही समय और सही जगह भी तलाश लेते. फिलहाल पकड़े गए आरोपी ऑटो चालक से वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है और शिकार में लिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की छानबीन में जुटी हुई है. गौरतलब है कि पूर्व में भी वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में कार्रवाई कर कई शिकारियों को पकड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.