भरतपुर. मेला आयोजन समिति के सदस्य खूबीराम गोठिया एवं नरपत सिंह गोठिया ने बताया कि मेला आयोजन से पूर्व मेले की वार्षिक बोली लगाई गई. मेले की बोली 6 लाख 72 हजार रुपये में खूबीराम गोठिया, नरपत सिंह गोठिया, शेरसिंह गोठिया, महेश गोठिया, हंसराज गोठिया और रघुवीर गोठिया ने संयुक्त रूप से ली. इस दौरान मंत्री भजन लाल ने कारिश देव को ढोक लगाकर देश में अमन-चैन की मन्नत मांगी.
आपको बता दें कि कारिश देव के मेले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों भक्त आते हैं. सभी कारस देव को ढोक लगा कर प्रसादी चढ़ाते हैं और अपने परिवार के कुशलता की कामना करते हैं.