ETV Bharat / city

भरतपुर में पुलिस और गो तस्करों के बीच फायरिंग, 43 गौवंश कराए मुक्त, 4 आरोपी गिरफ्तार - गो तस्करी मामला भरतपुर

भरतपुर में दो अलग-अलग जगहों से गोवंश तस्करी के मामले सामने आए हैं. जिला पुलिस ने इन पर कार्रवाई करते हुए 43 गोवंश को मुक्त कराया है, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है.

bharatpur latest news  bharatpur news in hindi  भरतपुर ताजा हिंदी खबर  भरतपुर न्यूज  पुलिस और गौ तस्कर फायरिंग  गो तस्करी मामला भरतपुर
पुलिस और गो तस्करों के बीच फायरिंग
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 9:09 PM IST

भरतपुर. जिले की नगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार शाम तक दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तस्करी को ले जाए जा रहे 43 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया है. साथ ही पुलिस ने 4 गोतस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 वाहन जब्त किए हैं.

पुलिस और गो तस्करों के बीच फायरिंग

कार्रवाई के दौरान गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में फरार हो गए. वहीं मुक्त कराए गोवंश में से 2 गोवंश मृत अवस्था में मिले. जिन्हें पुलिस ने पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया और जीवित गोवंश को गोशाला भिजवा दिया.

बजरंग दल सहित गोरक्षा दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार रात करीब 2 बजे पुलिस को खेडली की तरफ से दो मिनी ट्रकों में गोवंश के आने की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने खेडली रोड पर नाकाबंदी की. इसी दौरान खेडली की ओर से आ रहे तस्कर पुलिस की नाकाबंदी को देख गोवंश से भरी गाडियों को लेकर फतेहपुर गांव की ओर भागने लगे. जिनका पुलिस सहित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पीछा किया. भागते समय तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें फतेहपुर कलां और चकचेलुआ गांवों के मध्य घेर लिया.

यह भी पढ़ें- रेप में नाकाम रहा तो मफलर से गला घोंटकर कर दी नर्सिंग छात्रा की हत्या, शव नाले में फेंका

खुद को घिरा देख तस्कर फायरिंग करते हुए गाडियों को छोड़ जंगल में भागने लगे, तो पुलिस ने उनका पीछा भी किया. लेकिन जंगल में खड़ी फसल और अंधेरा होने से वे पुलिस के हाथ नहीं लग सके. पुलिस ने दोनों मिनी ट्रकों को जब्त कर लिया. दोनों गाडियों में 27 गोवंश भरा हुआ था. इनमें 21 गाय और 6 सांड थे. इनमें से एक गोवंश मृत अवस्था में मिला.

शनिवार शाम करीब 4 बजे पुलिस को खेडली रोड की तरफ से गोतस्करों के आने की सूचना मिली, तो पुलिस ने सीकरी रोड रेलवे फाटक पर नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस को 4 पिकअप आती दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रोक जांच की, तो उनमें 16 गोवंश भरा हुआ था. इनमें से एक गोवंश मृत अवस्था में था. पुलिस ने चारों वाहनों को जब्त कर 4 जनों को गिरफ्तार कर लिया. एसआई कमरूद्दीन खान ने बताया कि पकडे गए तस्कर आरिफ पुत्र इस्राईल, जहीला पुत्र असगर, मुस्तम पुत्र समयदीन व ईसाक पुत्र बाबू हैं.

भरतपुर. जिले की नगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार शाम तक दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तस्करी को ले जाए जा रहे 43 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया है. साथ ही पुलिस ने 4 गोतस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 वाहन जब्त किए हैं.

पुलिस और गो तस्करों के बीच फायरिंग

कार्रवाई के दौरान गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में फरार हो गए. वहीं मुक्त कराए गोवंश में से 2 गोवंश मृत अवस्था में मिले. जिन्हें पुलिस ने पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया और जीवित गोवंश को गोशाला भिजवा दिया.

बजरंग दल सहित गोरक्षा दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार रात करीब 2 बजे पुलिस को खेडली की तरफ से दो मिनी ट्रकों में गोवंश के आने की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने खेडली रोड पर नाकाबंदी की. इसी दौरान खेडली की ओर से आ रहे तस्कर पुलिस की नाकाबंदी को देख गोवंश से भरी गाडियों को लेकर फतेहपुर गांव की ओर भागने लगे. जिनका पुलिस सहित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पीछा किया. भागते समय तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें फतेहपुर कलां और चकचेलुआ गांवों के मध्य घेर लिया.

यह भी पढ़ें- रेप में नाकाम रहा तो मफलर से गला घोंटकर कर दी नर्सिंग छात्रा की हत्या, शव नाले में फेंका

खुद को घिरा देख तस्कर फायरिंग करते हुए गाडियों को छोड़ जंगल में भागने लगे, तो पुलिस ने उनका पीछा भी किया. लेकिन जंगल में खड़ी फसल और अंधेरा होने से वे पुलिस के हाथ नहीं लग सके. पुलिस ने दोनों मिनी ट्रकों को जब्त कर लिया. दोनों गाडियों में 27 गोवंश भरा हुआ था. इनमें 21 गाय और 6 सांड थे. इनमें से एक गोवंश मृत अवस्था में मिला.

शनिवार शाम करीब 4 बजे पुलिस को खेडली रोड की तरफ से गोतस्करों के आने की सूचना मिली, तो पुलिस ने सीकरी रोड रेलवे फाटक पर नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस को 4 पिकअप आती दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रोक जांच की, तो उनमें 16 गोवंश भरा हुआ था. इनमें से एक गोवंश मृत अवस्था में था. पुलिस ने चारों वाहनों को जब्त कर 4 जनों को गिरफ्तार कर लिया. एसआई कमरूद्दीन खान ने बताया कि पकडे गए तस्कर आरिफ पुत्र इस्राईल, जहीला पुत्र असगर, मुस्तम पुत्र समयदीन व ईसाक पुत्र बाबू हैं.

Intro:भरतपुर.
जिले की नगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार शाम तक दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तस्करी को ले जाए जा रहे 43 गौवंश को तस्करों से मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही पुलिस ने 4 गौतस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 वाहन जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में फरार हो गए। वहीं मुक्त कराए गौवंश में से 2 गौवंश मृत अवस्था में मिले, जिन्हें पुलिस ने पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया और जीवित गौवंश को गौशाला भिजवा दिया।Body:बजरंग दल सहित गौरक्षा दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार रात करीब 2 बजे पुलिस को खेडली की तरफ से दो मिनी ट्रकों में गौवंश के आने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने खेडली रोड पर नाकाबंदी की। इसी दौरान खेडली की ओर से आ रहे तस्कर पुलिस की नाकाबंदी को देख गौवंश से भरी गाडियों को लेकर फतेहपुर गांव की ओर भागने लगे। जिनका पुलिस सहित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पीछा किया। भागते समय तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस ने उन्हें फतेहपुर कलां व चकचेलुआ गांवों के मध्य घेर लिया।

खुद को घिरा देख तस्कर फायरिंग करते हुए गाडियों को छोड जंगल में भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन जंगल में खडी फसल व अंधेरा होने से वे पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस ने दोनों मिनी ट्रकों को जब्त कर लिया। दोनों गाडियों में 27 गौवंश भरा हुआ था। इनमें 21 गाय व 6 सांड थे। इनमें से एक गौवंश मृत अवस्था में मिला।

इसी तरह शनिवार शाम करीब 4 बजे पुलिस को खेडली रोड की तरफ से गौतस्करों के आने की सूचना मिली। तो पुलिस ने सीकरी रोड रेलवे फाटक पर नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस को 4 पिकअप आती दिखाई दीं। पुलिस ने उन्हें रोक जांच की तो उनमें 16 गौवंश भरा हुआ था। इनमें से एक गौवंश मृत अवस्था में था। पुलिस ने चारों वाहनों को जब्त कर 4 जनों को गिरफ्तार कर लिया। एसआई कमरूद्दीन खान ने बताया कि पकडे गए तस्कर आरिफ पुत्र इस्राईल, जहीला पुत्र असगर, मुस्तम पुत्र समयदीन व ईसाक पुत्र बाबू हैं।Conclusion:गौरतलब है कि भरतपुर जिले की मेवात क्षेत्र में आए दिन गौ तस्कर और पुलिस के बीच फायरिंग की घटनाएं होती हैं।

बाइट - पवन, गौरक्षा प्रमुख, बजरंग दल नगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.