भरतपुर. शहर में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जोधपुर से आगरा जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई. पास में खड़े पुलिसकर्मियों को चलती बस में से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने बस के पीछे जीप दौड़ाकर बस को रुकवाया और सभी 13 यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा. उसके बाद अग्निशमन की मदद से बस की आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक निजी बस जोधपुर से चलकर आगरा जा रही थी, लेकिन चलती बस में अचानक से आग लग गई और धुआं बस के अंदर आने लगा. बस में धुआं देखकर यात्रियों को लगा कि कोई साथी यात्री धूम्रपान कर रहा है. लेकिन तभी यात्रियों को बस में आग लगने की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत ड्राइवर को इसकी जानकारी दी.
इसी दौरान सर्कुलर रोड पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को भी चलती बस में से धुआं उठता दिखाई दिया और उन्होंने तुरंत बस के पीछे जीप दौड़ा दी. पुलिसकर्मियों ने बस के आगे जीप लगाकर उसे रुकवाया और तुरंत बस में से 13 यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा. घटना की जानकारी तुरंत अग्निशमन केंद्र को दी गई और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
पढ़ेंः भरतपुर: बैंक के बाहर खड़ी कार में लगी भीषण आग, देखते ही देखते खाक
बस के चालक उमेश ने बताया कि बस चल रही थी और उसी दौरान यात्रियों ने बस में से धुंआ आने की सूचना दी. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी भी बस के आगे आकर रुकी. यात्रियों को बस में से उतार कर अन्य बस से सुरक्षित आगरा पहुंचा दिया गया है.