भरतपुर. शहर के बिजली घर चौराहे पर स्थित सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में शनिवार दोपहर बाद अचानक आग लग (Fire in Central Cooperative Bank branch in Bharatpur) गई. बैंक के रिकॉर्ड रूम से आग की लपटें उठती देख बैंक प्रबंधन ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. थोड़ी देर बाद ही अग्निशमन की दमकल मौके पर पहुंच गई और करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. आग से बैंक के रिकॉर्ड रूम के कई महत्वपूर्ण वाउचर जलकर खाक हो गए. मौके से ज्वलनशील पदार्थ की बोतल बरामद की गई है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर बैंक के रिकॉर्ड नष्ट करने के लिए आग लगाई थी.
बैंक के सीनियर मैनेजर विकास कुमार जैन ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद करीब 3 बजे बैंक के रिकॉर्ड रूम से अचानक धुआं उठता हुआ नजर आया. थोड़ी देर बाद रिकॉर्ड रूम से लपटें उठती देख कर बैंक में हड़कंप मच गया. तुरंत अग्निशमन को आग की घटना की सूचना दी गई. मौके पर अग्निशमन की दमकल ने करीब 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक रिकॉर्ड रूम के कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और वाउचर जलकर खाक हो (Important records burnt in fire incident in Bharatpur Bank) गए.
पढ़ें: Fire In JNVU Jodhpur: जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में लगी आग, कई रिकॉर्ड राख
जैन ने बताया कि रिकॉर्ड रूम के अलावा बैंक के अन्य हिस्से में आग से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. कंप्यूटर और कैश रूम वगैरह सभी सुरक्षित हैं. बैंक प्रबंधन आगजनी की घटना की जांच में जुटा हुआ है. घटनास्थल से ज्वलनशील पदार्थ से भरी हुई एक बोतल भी बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बैंक के रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड जलाने के लिए किसी ने जानबूझकर आग लगाई है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. गौरतलब है कि सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बीते दिनों घोटालों की वजह से चर्चा में रहा है.