भरतपुर. शनिवार की देर रात में बीएसएनएल कार्यालय परिसर में स्थित टावर में अचानक आग लगने से कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया और देखते-देखते भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. साथ ही मौके पर पहुंचे बीएसएनएल के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और बीएसएनल टावर में हुए अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन करने के लिए बीएसएनएल विभाग ने एक टीम का गठन किया है. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मामला शहर कोतवाली इलाके में मुखर्जी नगर कॉलोनी का है, जहां विगत देर रात को स्थित बीएसएनएल के ऑफिस परिसर में स्थित टावर में अचानक आग लग गई और जानकारी के मुताबिक यह आग टावर में ऊपर से लगी है, जिसके कारणों का पता नहीं चल पा रहा है कि किन कारणों से आग लगी है और बीएसएनएल टावर में हुए हादसे के बाद फिलहाल टावर की सेवा ठप पड़ी है, जिससे उस इलाके के लोगों को काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यक समाज को भटकाए नहीं बल्कि मुद्दों की बात करें मुख्यमंत्री: सादिक खान
बीएसएनएल के डिप्टी जनरल मैनेजर चुन्नीलाल वर्मा ने बताया कि देर रात को टावर में अचानक आग लग गई और यह आग ऊपर से लगी है, जिसके कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही इस टावर में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है. इसके आकलन के लिए कमेटी का गठन भी किया गया है. भरतपुर में विगत शनिवार की देर रात में बीएसएनएल कार्यालय परिसर में स्थित टावर में अचानक आग लगने से कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया और देखते-देखते भीड़ जमा हो गई, जिसकी सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.