भरतपुर. नगर निगम क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का दुरूपयोग किया जा रहा है. जहां दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लिया जाता है, लेकिन यहां नगर निगम प्रशासन द्वारा इन गाड़ियों का उपयोग आग बुझाने के अलावा सड़कों को साफ करने में किया जा रहा है. मेयर अभिजीत के वार्ड में इन दमकल गाड़ियों से गलियों और सड़कों को धुलवाया जाता है.
दरअसल, नगर निगम क्षेत्र में कुल 65 वार्ड है, लेकिन मेयर अभिजीत कुमार जाटव के वार्ड की सड़कों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी से साफ करने के लिए सुबह पहुंचती है और पानी डालकर सड़कों को साफ किया जाता है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का दुरूपयोग नगम की कार्यशैली पर एक सवालियां निशान है.
पढ़ेंः अलवरः भिवाड़ी के उद्योग इकाई में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू
वहीं जब फायर ब्रिगेड के दुरूपयोग का मामला कैमरे में कैद हो गया और इसका जबाब जब नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक से पूछा तो उन्होंने कहा की यह गलत है और इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.