भरतपुर. जिले में भारतीय किसान यूनियन अम्बाबाता के अध्यक्ष नेम सिंह फौजदार ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता की. उन्होंने कहा कि जब विधायक के नाम का स्टीकर लगी गाड़ी में गोमांस पकड़ा गया और अंदर से ही विधायक के परिवार में शादी थी जिसका कार्ड भी मिला था. इसमें गोतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं की गयी है. और प्रशासन विधायक के दबाब में काम कर रहा है इसलिए महापंचायत और फिर महापड़ाव शुरू किया जाएगा.
मेवात इलाका गोतस्करी का गढ़ बन गया है जहां गोतस्करी व ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. साथ ही विगत 20 जनवरी को सीकरी थाना इलाके में नगर से कांग्रेस विधायक वाजिब अली का स्टीकर लगी जीप में कुछ गोतस्कर शादी में गोमांस ले जा रहे थे जिनको ग्रामीणों ने पकड़ लिया तो बदमाश फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और जीप में रखे गोमांस को जप्त कर लिया था. इसके साथ ही गोतस्करों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था लेकिन गिरफ़्तारी किसी की नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जीप में गोमांस जप्त किया था उस गाड़ी पर विधायक के नाम का स्टीकर लगा था कर गोमांस के साथ एक शादी का कार्ड भी था जो शादी विधायक के परिवार में थी और वह गोमांस शादी में ही जा रहा था.
पुलिस की ओर से जप्त किए गए गोमांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया लेकिन सील हटाते समय शिकायतकर्ता को नहीं बुलाया गया. इसलिए आशंका है की गोमांस को बदला गया हो. किसानों ने चेतावनी दी है की विधायक व उसके साथी परिजनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, ऐसे में अब जल्दी ही इलाके में एक बड़ी महापंचायत का आयोजन होगा. उसके बाद महापड़ाव शुरू किया जायेगा. दरअसल सीकरी थाना इलाके के गांव बेर्रु में नगर से विधायक वाजिब अली के नाम के स्टीकर लगी बोलेरो जीप गोमांस लेकर जा रही थी जो गांव में एक बिजली के पोल से जा टकराई लेकिन उसकी आवाज़ सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्होंने जीप के अंदर गोमांस भरा देखा जिस पर ग्रामीणों ने जीप को पकड़कर गोतस्करों को पकड़ने की कोशिश की.
गोतस्कर ग्रामीणों पर फ़ायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं भारी संख्या में इकट्ठा हुए इलाके के लोगों ने विधायक के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया और सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे व गोतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. ग्रामीणों का गोतस्करी को लेकर विधायक वाजिब अली पर भी आरोप लगाए. गोतस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं व उसके परिजन और रिश्तेदार गोतस्करी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ग्रामीणों ने नामजद गोतस्करों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.