भरतपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के बाद भी देश भर में बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. प्रदेश समेत पूरे देश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर आवाज उठ रही है, लेकिन अब भी कई मामले ऐसे हैं, जो मीडिया में आने से पहले ही दबा दिए जाते हैं या फिर उन मामलों में पीड़ित पक्ष पुलिस में न जाकर खुद ही कानून हाथ में ले लेता है और आरोपी को सबक सिखा देता है.
ऐसा ही एक मामला भरतपुर के नदबई कस्बा में देखने को मिला. जहां पर एक निजी महाविद्यालय में परीक्षा देने आई छात्रा के साथ कॉलेज के कर्मचारी ने जब छेड़छाड़ की. ऐसे में छात्रा के परिजनों ने कॉलेज परिसर में छेड़छाड़ करने वाले बाबू की जमकर धुनाई कर डाली और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें: भाजपा का 'हल्ला बोल': बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा ने दी गिरफ्तारी
बता दें कि यह पूरा मामला नदबई के एक निजी कॉलेज से जुड़ा हुआ है. जहां पर एक बाबू नदबई क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर देता है. छात्रा जब यह बात परिजनों को बताती है तो गुस्साए परिजन कॉलेज पहुंच जाते हैं और बाबू की लात घूंसों से जमकर धुनाई कर देते हैं. उसके बाद पूरा मामला सोशल मीडिया में वायरल हो जाता है.
अभी तक इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित छात्रा और उनके परिजनों की तरफ से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं और इस घटना की जांच में जुट गए हैं.