ETV Bharat / city

Knowledge Store of Keoladeo : पक्षियों के स्वर्ग में डॉ सलीम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर..जहां मिलती है कुदरत की अद्भुत जानकारियां - Crystal King Swarovski of Austria

भरतपुर का केवलादेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park) पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है. इस पार्क में डॉ सलीम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर (Dr. Salim Ali Interpretation Center) भी है. इस सेंटर को भारत के बर्डमैन डॉ सलीम अली (Birdman Dr Salim Ali) की याद में ऑस्ट्रिया के क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की ने तैयार कराया था.

Knowledge Store of Keoladeo
Knowledge Store of Keoladeo
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 3:03 PM IST

भरतपुर. पक्षियों का स्वर्ग कहलाने वाला केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) अपने आगोश में ज्ञान के भंडार छुपाए हुए है. यह उद्यान प्रवासी पक्षियों के कलरव, देश के सर्वाधिक पाइथन (अजगर) और औषधीय भंडार के कारण जाना जाता है. खास बात यह भी है कि उद्यान के परिसर में भारत के बर्डमैन कहलाने वाले डॉक्टर सलीम अली की याद में एक इंटरप्रिटेशन सेंटर भी है. यह सेंटर जानकारियों का विषद भंडार है.

क्रिस्टल किंग ने बनाया था सेंटर

पर्यावरणविद भोलू अबरार ने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को दुनियाभर में पहचान दिलाने में डॉ. सलीम अली का महत्वपूर्ण योगदान था. यही वजह है कि डॉ. सलीम अली को भारत के बर्डमैन के रूप में भी पहचाना जाता है. सलीम अली के योगदान और केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में छुपे प्राकृतिक भंडार को देखते हुए ऑस्ट्रिया के क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की ने वर्ष 2006 में सेंटर का निर्माण कराया.

डॉ सलीम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर, केवलादेव

स्वारोवस्की के नाम से नहीं मिली अनुमति

पर्यावरणविद भोलू अबरार ने बताया कि स्वारोवस्की (Crystal King Swarovski of Austria) ने पहले खुद के नाम से इंटरप्रिटेशन सेंटर खोलने की इच्छा जताई थी. लेकिन भारत सरकार ने जब इस संबंध में वर्ल्ड वाइड फंड(wwf) से चर्चा की तो स्वारोवस्की के नाम पर सहमति नहीं बनी. आखिर में डॉ सलीम अली के नाम से सेंटर (Dr Salim Ali Interpretation Center bharatpur) बनाना तय हुआ.

पढ़ें- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में औषधीय भंडार, 200 से अधिक प्रजाति के 'गुणी' पौधे चिन्हित

क्या है सलीम अली सेंटर में ?

पर्यावरणविद भोलू अबरार ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर में पर्यावरण, प्रकृति, पक्षियों समेत तमाम विषयों से संबंधित जानकारी का भंडार है. सेंटर के अंदर पक्षियों की प्रजातियों की जानकारी, कौन सा पक्षी, कौन से रूट से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंचता है, इसकी मैप के माध्यम से जानकारी दी गयी है. साथ ही पक्षियों के स्कल्पचर के माध्यम से पर्यावरण और केवलादेव उद्यान की भी विस्तृत जानकारी दी गई है.

प्रशिक्षण केंद्र भी

भोलू अबरार ने बताया कि डॉ सलीम अली सेंटर परिसर में एक बड़ा हॉल भी निर्मित किया गया है, जिसमें प्रशिक्षु आईएफएस और आरएफएस अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है. भोलू अबरार ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर अपने आप में पूरे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की जानकारी को समेटे हुए है. जो विद्यार्थी या अधिकारी इंटरप्रिटेशन सेंटर घूम लेता है, उसे केवलादेव उद्यान की वनस्पति, पक्षी और अन्य सभी प्राकृतिक जानकारियां मिल जाती है.

Knowledge Store of Keoladeo
ऑस्ट्रिया के क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की ने घना में किया इन्वेस्ट

पढ़ें- आकर्षण का केंद्रः 67 लाख का साइबेरियन सारस जोड़ा जिसे क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की ने घना के लिए दिया था

झेलना पड़ा था विरोध

भोलू अबरार ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर के निर्माण से पहले स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था. कुछ लोगों ने केस भी किया था. लोगों का आरोप था कि सेंटर के निर्माण के लिए काफी पेड़ काटे गए, लेकिन हकीकत में सेंटर निर्माण के समय एक भी पेड़ को हानि नहीं पहुंचाई गई.

ऐसे थे भारत के बर्डमैन

असल में डॉ सलीम अली एक पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिविद थे. भारत में पहली बार पक्षियों का सर्वेक्षण डॉक्टर सलीम अली ने ही किया था. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के गठन में भी डॉक्टर सलीम अली का महत्वपूर्ण योगदान था. उन्होंने अपना पूरा जीवन पक्षियों के लिए समर्पित कर दिया था. ऑस्ट्रिया के क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की भी डॉ अली के माध्यम से ही केवलादेव के बारे में परिचित हुए.

Knowledge Store of Keoladeo
बर्डमैन सलीम अली के नाम पर है सेंटर

कौन हैं क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की

स्वारोवस्की (Crystal King Swarovski of Austria) ऑस्ट्रियाई ग्लास निर्माता हैं. जिसका मुख्यालय वॉटेंस ऑस्ट्रिया में है. 1895 में डैनियल स्वारोवस्की ने इसकी स्थापना की थी. स्वारोवस्की कंपनी क्रिस्टल बिजनेस की दुनिया में धाक रखती है. यह मुख्य रूप से क्रिस्टल ग्लास, गहने और उपकरण का उत्पादन करती है. इसकी पहुंच 170 देशों तक है. इसका 2018 तक ज्ञात राजस्व 2.7 बिलियन यूरो था. कंपनी को अब स्वारोवस्की की पांचवीं पीढ़ी संभाल रही है. क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की ने भारत के बर्डमैन डॉ सलीम के जरिये ही केवलादेव को जाना और यहां सेंटर में इन्वेस्ट किया.

भरतपुर. पक्षियों का स्वर्ग कहलाने वाला केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) अपने आगोश में ज्ञान के भंडार छुपाए हुए है. यह उद्यान प्रवासी पक्षियों के कलरव, देश के सर्वाधिक पाइथन (अजगर) और औषधीय भंडार के कारण जाना जाता है. खास बात यह भी है कि उद्यान के परिसर में भारत के बर्डमैन कहलाने वाले डॉक्टर सलीम अली की याद में एक इंटरप्रिटेशन सेंटर भी है. यह सेंटर जानकारियों का विषद भंडार है.

क्रिस्टल किंग ने बनाया था सेंटर

पर्यावरणविद भोलू अबरार ने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को दुनियाभर में पहचान दिलाने में डॉ. सलीम अली का महत्वपूर्ण योगदान था. यही वजह है कि डॉ. सलीम अली को भारत के बर्डमैन के रूप में भी पहचाना जाता है. सलीम अली के योगदान और केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में छुपे प्राकृतिक भंडार को देखते हुए ऑस्ट्रिया के क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की ने वर्ष 2006 में सेंटर का निर्माण कराया.

डॉ सलीम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर, केवलादेव

स्वारोवस्की के नाम से नहीं मिली अनुमति

पर्यावरणविद भोलू अबरार ने बताया कि स्वारोवस्की (Crystal King Swarovski of Austria) ने पहले खुद के नाम से इंटरप्रिटेशन सेंटर खोलने की इच्छा जताई थी. लेकिन भारत सरकार ने जब इस संबंध में वर्ल्ड वाइड फंड(wwf) से चर्चा की तो स्वारोवस्की के नाम पर सहमति नहीं बनी. आखिर में डॉ सलीम अली के नाम से सेंटर (Dr Salim Ali Interpretation Center bharatpur) बनाना तय हुआ.

पढ़ें- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में औषधीय भंडार, 200 से अधिक प्रजाति के 'गुणी' पौधे चिन्हित

क्या है सलीम अली सेंटर में ?

पर्यावरणविद भोलू अबरार ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर में पर्यावरण, प्रकृति, पक्षियों समेत तमाम विषयों से संबंधित जानकारी का भंडार है. सेंटर के अंदर पक्षियों की प्रजातियों की जानकारी, कौन सा पक्षी, कौन से रूट से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंचता है, इसकी मैप के माध्यम से जानकारी दी गयी है. साथ ही पक्षियों के स्कल्पचर के माध्यम से पर्यावरण और केवलादेव उद्यान की भी विस्तृत जानकारी दी गई है.

प्रशिक्षण केंद्र भी

भोलू अबरार ने बताया कि डॉ सलीम अली सेंटर परिसर में एक बड़ा हॉल भी निर्मित किया गया है, जिसमें प्रशिक्षु आईएफएस और आरएफएस अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है. भोलू अबरार ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर अपने आप में पूरे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की जानकारी को समेटे हुए है. जो विद्यार्थी या अधिकारी इंटरप्रिटेशन सेंटर घूम लेता है, उसे केवलादेव उद्यान की वनस्पति, पक्षी और अन्य सभी प्राकृतिक जानकारियां मिल जाती है.

Knowledge Store of Keoladeo
ऑस्ट्रिया के क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की ने घना में किया इन्वेस्ट

पढ़ें- आकर्षण का केंद्रः 67 लाख का साइबेरियन सारस जोड़ा जिसे क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की ने घना के लिए दिया था

झेलना पड़ा था विरोध

भोलू अबरार ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर के निर्माण से पहले स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था. कुछ लोगों ने केस भी किया था. लोगों का आरोप था कि सेंटर के निर्माण के लिए काफी पेड़ काटे गए, लेकिन हकीकत में सेंटर निर्माण के समय एक भी पेड़ को हानि नहीं पहुंचाई गई.

ऐसे थे भारत के बर्डमैन

असल में डॉ सलीम अली एक पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिविद थे. भारत में पहली बार पक्षियों का सर्वेक्षण डॉक्टर सलीम अली ने ही किया था. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के गठन में भी डॉक्टर सलीम अली का महत्वपूर्ण योगदान था. उन्होंने अपना पूरा जीवन पक्षियों के लिए समर्पित कर दिया था. ऑस्ट्रिया के क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की भी डॉ अली के माध्यम से ही केवलादेव के बारे में परिचित हुए.

Knowledge Store of Keoladeo
बर्डमैन सलीम अली के नाम पर है सेंटर

कौन हैं क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की

स्वारोवस्की (Crystal King Swarovski of Austria) ऑस्ट्रियाई ग्लास निर्माता हैं. जिसका मुख्यालय वॉटेंस ऑस्ट्रिया में है. 1895 में डैनियल स्वारोवस्की ने इसकी स्थापना की थी. स्वारोवस्की कंपनी क्रिस्टल बिजनेस की दुनिया में धाक रखती है. यह मुख्य रूप से क्रिस्टल ग्लास, गहने और उपकरण का उत्पादन करती है. इसकी पहुंच 170 देशों तक है. इसका 2018 तक ज्ञात राजस्व 2.7 बिलियन यूरो था. कंपनी को अब स्वारोवस्की की पांचवीं पीढ़ी संभाल रही है. क्रिस्टल किंग स्वारोवस्की ने भारत के बर्डमैन डॉ सलीम के जरिये ही केवलादेव को जाना और यहां सेंटर में इन्वेस्ट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.