भरतपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह बीते 2 सप्ताह से सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. ट्विटर और फेसबुक अकाउंट बंद करने का आधिकारिक कारण तो सामने नहीं आया लेकिन विश्वेंद्र सिंह आज भी अपने डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव हैं.
दरअसल करीब 2 सप्ताह पहले विधायक विश्वेंद्र सिंह के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट अचानक से बंद हो गये थे. सूत्रों की मानें तो खुद विधायक विश्वेंद्र सिंह ने अपने दोनों अकाउंट बंद कराये हैं. अकाउंट बंद कराने के अभी तक कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया हैं और ना ही किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. लेकिन बीते करीब 2 सप्ताह से फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पूरी तरह से इनएक्टिव हैं.
गौरतलब है कि विधायक विश्वेंद्र सिंह के ट्विटर अकाउंट पर करीब ढाई लाख से अधिक फॉलोअर हैं. पूर्व में विश्वेंद्र सिंह अपने क्षेत्र के दौरे एवं राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर ट्विटर व फेसबुक अकाउंट पर एक्टिव रहते थे. लेकिन अब बीते दो सप्ताह से उनके दोनों सोशल मीडिया अकाउंट पूरी तरह से निष्क्रिय हैं.
हालांकि जहां विधायक विश्वेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली है. वहीं उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह ट्विटर और फेसबुक पर पूरी तरह से सक्रिय हैं. अनिरुद्ध सिंह ने बीते दिनों लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निशाना बनाकर ट्वीट किए थे, जिनको लेकर वो काफी चर्चा में भी रहे थे.