भरतपुर. एमएसजे कॉलेज के सामने संचालित एक बंद दुकान में रखा एलपीजी गैस सिलेंडर शनिवार देर रात अचानक फट गया. सिलेंडर में इतना तेज धमाका हुआ कि दुकान का शटर उखड़ कर बाहर आ गया और दुकान में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा. गनीमत रही कि घटना के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
पढ़ेंः नागौर : नहीं थम रहा पक्षियों की मौत का सिलसिला...5 मोर और 3 फाख्ता फिर मृत मिले
थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस पूनम चौहान ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल पर किसी ने एमएसजे कॉलेज के सामने सिलेंडर फटने की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ वो खुद मौके पर पहुंची.
घटनास्थल पर गैस सिलेंडर फटने से दुकान का शटर टूट कर बाहर पड़ा हुआ था और दुकान के अंदर सामान भी बिखरा पड़ा था. संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में से गैस लीक हो रही थी और इलेक्ट्रिसिटी के जरिए गैस ने आग पकड़ ली, जिससे यह दुर्घटना हो गई. दुकान धर्मेंद्र राजपूत नामक व्यक्ति की है, जो यहां चाय नाश्ता का कारोबार करता है.
पढ़ेंः फसलों पर संकटः रामगढ़ में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र राजपूत शाम को 7 बजे दुकान को बंद करके अपने घर को चला गया था. दुर्घटना के समय दुकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. ऐसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने दुकान मालिक को फोन कर घटना की सूचना दी है.