भरतपुर. जिले में बीते दिनों हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं को देखते हुए आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने अलग से साइबर टीम गठित की है. यह साइबर टीम डॉक्टर दंपती हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुज, सांसद रंजीता कोली पर हमला करने वाले आरोपी और वांछित अपराधी विनोद पथैना की गिरफ्तारी में मदद करेगी.
आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने उपअधीक्षक पुलिस साइबर क्राइम रेंज भरतपुर महेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक इंद्रराज मरोडिया, एएसआई अजीत मोगा, एएसआई कुलदीप, हेड कांस्टेबल पदम सिंह और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह को इस टीम में शामिल किया है.
पढ़ें- भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती
यहां करेगी यह टीम काम
आईजी रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने जारी किए आदेश में लिखा है कि यह टीम भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले की पुलिस टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेगी. साथ ही उन्हें साइबर तकनीक में सहयोग करेगी.
पढ़ें- डॉक्टर दंपती हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर का भाई पुलिस गिरफ्त में
गौरतलब है कि भरतपुर सांसद पर 27 मई की मध्यरात्रि को हमला हुआ था और भरतपुर शहर में 28 मई को दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती हत्याकांड हुआ था. न तो अभी तक पुलिस सांसद के हमलावरों को पकड़ पाई है और न ही डॉक्टर दंपतr हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुज अभी तक पुलिस गिरफ्त में आ पाया है.