भरतपुर. जिले के काली की बगीची इलाके में एचपी के पेट्रोल पंप पर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया है. सभी लोग अपने हाथों में पेट्रोल से भरी बोतलें लेकर आए और पेट्रोल पंप संचालक पर आरोप लगाया कि वह पेट्रोल की जगह अपने ग्राहकों को पानी दे रहा है. जब से उन्होंने अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाया है, तो उनका वाहन थोड़ी दूर चलकर रुक गया, जिसके बाद उन्होंने मैकेनिक को वाहन दिखाया तो पता लगा कि इंजन में पानी भरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सुबह से प्रगति पेट्रोल पंप से सैकड़ों लोगों ने पेट्रोल भरवाया है, लेकिन जब वह अपना वाहन लेकर निकले तो उनका वाहन कुछ दूरी पर चलने के बाद बंद हो गया. जिसके बाद उन्होंने वाहन को मैकेनिक को दिखाया तो पता लगा वाहन के इंजन में तो पानी भरा हुआ है. सभी वाहन एक-एक कर पेट्रोल पंप पर पहुंचे देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ को देखते हुए पम्प संचालक ने मथुरा गेट थाना पुलिस को मौके पर बुलाया जिसके बाद पुलिस ने हंगामे को शांत करवाया.
जिला प्रशाशन के अधिकारियों को इस घटना की सूचना मिली तभी मौके पर एसडीएम संजय गोयल और डीएसओ मौके पर पहुंचे और लोगों की परेशानी सुनी. फिलहाल डीएसओ ने पेट्रोल का सैम्पल ले लिया है. खामी पाई जाएगी, तो पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम संजय गोयल ने बताया कि सूचना मिली थी कि काली की बगीची पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल में पानी मिलाकर दिया जा रहा है. जिसके बाद मौके पर इंजीनियर बुलाए गए हैं और जिस मशीन से पेट्रोल के साथ पानी आ रहा है. उस मशीन को बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में नाबालिग से गैंगरेप की घटना राजस्थान को शर्मसार करने वाली : बीजेपी
जांच की जा रही है कि पेट्रोल टैंक में लिकेज है या खुद मिलावट की गई है. जिन ग्रहकों के वाहन खराब हुए उनका कंपनी भुगतान करेगी. वहीं ग्रहकों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने अपने वाहन ने पेट्रोल डलवाया तभी कुछ दूरी पर जाकर उनका वाहन बंद हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपना वाहन मैकेनिक को दिखाया तो पता लगा कि वाहन के इंजन में पानी भरा हुआ है, जिससे वाहन का इंजन पूरी तरह सीज हो गया है.