ETV Bharat / city

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को लंबे समय तक मिल सकेगा पानी, डेढ़ करोड़ की लागत से गोवर्धन ड्रेन पर तैयार होगा क्रॉस रेगुलेटर

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 5:23 PM IST

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में जल संकट से निजात पाने के लिए क्रॉस रेगुलेटर तैयार किया (Cross regulators in Ghana National Park) जाएगा. इसकी लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आएगी. क्रॉस रेगुलेटर तैयार होने के बाद बरसात के पानी को यहां काफी समय तक रोका और स्टोर किया जा सकेगा. इससे घना को जरूरत होने पर पानी छोड़ा जा सकेगा. इससे घना को जरूरत के समय पानी उपलब्ध हो सकेगा.

Cross regulators system in Ghana National Park
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को लंबे समय तक मिल सकेगा पानी, डेढ़ करोड़ की लागत से गोवर्धन ड्रेन पर तैयार होगा क्रॉस रेगुलेटर

भरतपुर. विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को जल संकट से निजात दिलाने के लिए जल्द की जल संसाधन विभाग एक महत्वपूर्ण कार्य शुरू करने जा रहा है. गोवर्धन ड्रेन से लंबे समय तक घना को पानी उपलब्ध हो सके, इसके लिए डेढ़ करोड़ की लागत से क्रॉस रेगुलेटर सिस्टम तैयार किया (Cross regulators system in Ghana National Park) जाएगा. इसके लिए जल संसाधन विभाग ने कार्यादेश जारी कर दिए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

जल संसाधन विभाग के एक्सईएन बने सिंह ने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए हर वर्ष बरसात के मौसम में गोवर्धन ड्रेन से पानी दिया जाता है. लेकिन ड्रेन से सिर्फ कुछ समय के लिए बरसात के मौसम तक ही पानी उपलब्ध हो पाता है. बाकी पानी ड्रेन में आगे की तरफ बह जाता है. ऐसे में घना को बरसात का ज्यादा से ज्यादा पानी उपलब्ध कराने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के संतरुक स्थित पम्पिंग स्टेशन पर 149.82 लाख कीमत में क्रॉस रेगुलेटर तैयार किया जाएगा. इसके लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: Water Crisis in Marwar : 10 दिन संकट के...CM गहलोत के गृह जिले सहित पूरे मारवाड़ में जल संकट, तीन दिन में एक बार मिल रहा पानी

एक्सईएन ने बताया कि क्रॉस रेगुलेटर तैयार होने के बाद बरसात के पानी को यहां काफी समय तक रोका और स्टोर किया जा सकेगा. इससे घना को जरूरत होने पर पानी छोड़ा जा सकेगा. इससे घना को जरूरत के समय पानी उपलब्ध हो सकेगा. गौरतलब है कि घना में हर वर्ष करीब 550 एमसीएफटी पानी की जरूरत होती है. गोवर्धन ड्रेन और चंबल से इसकी पूर्ति करने का प्रयास किया जाता है. गत वर्ष तो करौली के पांचना बांध से भी 226 एमसीएफटी पानी मिल गया था, जिससे घना की जरूरत का भरपूर पानी मिल सका. अन्यथा बीते करीब 20 वर्षों में कभी भी घना को जरूरत का पूरा पानी नहीं मिल सका है. ऐसे में गोवर्धन ड्रेन पर क्रॉस रेगुलेटर तैयार होने से घना को जल संकट से उबारने में काफी मदद मिलेगी.

भरतपुर. विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को जल संकट से निजात दिलाने के लिए जल्द की जल संसाधन विभाग एक महत्वपूर्ण कार्य शुरू करने जा रहा है. गोवर्धन ड्रेन से लंबे समय तक घना को पानी उपलब्ध हो सके, इसके लिए डेढ़ करोड़ की लागत से क्रॉस रेगुलेटर सिस्टम तैयार किया (Cross regulators system in Ghana National Park) जाएगा. इसके लिए जल संसाधन विभाग ने कार्यादेश जारी कर दिए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

जल संसाधन विभाग के एक्सईएन बने सिंह ने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए हर वर्ष बरसात के मौसम में गोवर्धन ड्रेन से पानी दिया जाता है. लेकिन ड्रेन से सिर्फ कुछ समय के लिए बरसात के मौसम तक ही पानी उपलब्ध हो पाता है. बाकी पानी ड्रेन में आगे की तरफ बह जाता है. ऐसे में घना को बरसात का ज्यादा से ज्यादा पानी उपलब्ध कराने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के संतरुक स्थित पम्पिंग स्टेशन पर 149.82 लाख कीमत में क्रॉस रेगुलेटर तैयार किया जाएगा. इसके लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: Water Crisis in Marwar : 10 दिन संकट के...CM गहलोत के गृह जिले सहित पूरे मारवाड़ में जल संकट, तीन दिन में एक बार मिल रहा पानी

एक्सईएन ने बताया कि क्रॉस रेगुलेटर तैयार होने के बाद बरसात के पानी को यहां काफी समय तक रोका और स्टोर किया जा सकेगा. इससे घना को जरूरत होने पर पानी छोड़ा जा सकेगा. इससे घना को जरूरत के समय पानी उपलब्ध हो सकेगा. गौरतलब है कि घना में हर वर्ष करीब 550 एमसीएफटी पानी की जरूरत होती है. गोवर्धन ड्रेन और चंबल से इसकी पूर्ति करने का प्रयास किया जाता है. गत वर्ष तो करौली के पांचना बांध से भी 226 एमसीएफटी पानी मिल गया था, जिससे घना की जरूरत का भरपूर पानी मिल सका. अन्यथा बीते करीब 20 वर्षों में कभी भी घना को जरूरत का पूरा पानी नहीं मिल सका है. ऐसे में गोवर्धन ड्रेन पर क्रॉस रेगुलेटर तैयार होने से घना को जल संकट से उबारने में काफी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.