कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के बिलंग गांव के पास खेत में गाय के अवशेष मिले हैं. सूचना पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. खेत के मालिक ने नामजद लोगों के खिलाफ गौ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें: बाल गृह से फरार बाल अपचारियों में से 3 अपचारी दस्तयाब, 1 की तलाश जारी
कार्यवाहक थानाधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि बिलंग गांव निवासी इसराइल ने मामला दर्ज करवाया है कि गुरुवार सुबह उसका बेटा जुबेर जब खेतों में गया तो वहां पर शेरू, हाशिम, महबूब ने उनके खेत की मेड पर गाय काट रखी थी. जिसका उसके बेटे ने विरोध किया तो उन्होंने उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने उसके बेटे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. किसी तरह उसने भाग कर अपनी जान बचाई.
जुबेर ने गांव में आकर इसके बारे में बताया. जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खेत पर पहुंचे. जहां मृत गाय के अवशेष पड़े हुए थे. जिसकी ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाई. पुलिस ने गौ हत्या और पीड़ित को जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.