भरतपुर. हर साल जनवरी माह में स्वच्छता का सर्वे किया जाता है. जिससे स्वच्छता को लेकर शहरों को रैंकिंग दी जाती है. ऐसे में शुक्रवार को भरतपुर के नगर निगम में स्वच्छता को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. शहर में स्वच्छता के बारे में जानने के लिए नगर निगम में 65 वार्डस के पार्षद इकठ्ठे हुए.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर अभिजीत ने सभी पार्षदों से राय ली कि किस तरह से भरतपुर को स्वच्छता में अब्बल नंबर पर लाया जा सकता है. बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने सफाई को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं बताई.
दरअसल विगत कुछ दिनों से भरतपुर में लगातार बारिश हो रही है. जिससे शहर के कई वार्ड में जलभराव और गंदगी की समस्या बनी हुई है. जलभराव के कारण के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है. सभी पार्षदों ने इस समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है.
बैठक में सभी पार्षदों को बताया कि स्वच्छता में बेहतर अंक लाने के लिए स्वच्छता ऐप या 1969 पर अपनी राय दे. जिससे भरतपुर स्वच्छता में अब्बल आ सके. फिलहाल भरतपुर को स्वच्छता में 279वां स्थान मिला हुआ है. जिसे ठीक नहीं कहा जा सकता है.
पढ़ेंः तारानगर : वार्ड नंबर 1 में गंदे पानी की समस्या, वार्डवासियों में आक्रोश
वहीं इस मौके पर मेयर अभिजीत जाटव ने कहा कि शुक्रवार को सभी पार्षदों को बताया गया है कि वह अपने वार्डों में जाकर लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करे. जिससे भरतपुर को स्वच्छता में अच्छे अंक मिल सके. स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम की तरफ से सभी पेपर को जमा करवा दिया गया है. लेकिन स्वच्छता में भरतपुर का अंक सुधारने के लिए पार्षद भी अच्छी भागेदारी निभा सकते है.