भरतपुर. जिले में बुधवार को अब तक 1 दिन में सर्वाधिक 93 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें अधिकतर मरीज भरतपुर शहरी क्षेत्र के हैं. ऐसे में शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और चिकित्सा महकमे के हाथ-पैर फूले हुए हैं. जिला प्रशासन ने भरतपुर नगर निगम क्षेत्र में महाकर्फ्यू लगा दिया है. अब भरतपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 455 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह से शाम तक तीन अलग-अलग रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें सबसे पहली रिपोर्ट में 23 पॉजिटिव, दूसरी रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव और तीसरी रिपोर्ट में 58 पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें से 3 मरीजों का जयपुर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. ऐसे में बुधवार सुबह से शाम तक कुल 93 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
शहर के इन क्षेत्रों में मिले पॉजिटिव
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर शहर के संजय नगर, नमक कटरा, रनजीत नगर, इंदिरा नगर, आनंद नगर, अनाज मंडी, जनता कॉलोनी से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में कामां, वैर का लुहासा, कुम्हेर का गुदावली, जाट मडोली, रूपवास का भुवनपुरा, डीग का खोरी और नदबई का छोंकरवाड़ा क्षेत्र शामिल हैं.
पढ़ेंः कोटा: हाड़ौती के जिलों के साथ जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर जाएगी रोडवेज बसें
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 455 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से छह की मौत हो चुकी है और 123 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बाकी संक्रमित मरीजों का भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल और जयपुर के एसएमएस अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में उपचार चल रहा है.