भरतपुर. कांग्रेस की सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव को लेकर गुरुवार को भरतपुर में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित हुई. इसमें शामिल होने के लिए भरतपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस संगठन के चुनाव प्रभारी संजय निरूपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कहा (Sanjay Nirupam statement on the Kashmir Files movie) कि बकवास होने के बावजूद फिल्म खूब चल रही है और अब तक 200 करोड़ कमा चुकी है, क्योंकि भाजपा ने इस फिल्म की जमकर कैंपेनिंग की है. खुद प्रधानमंत्री ने भी फिल्म प्रमोट की है. यह फिल्म राजनीतिक तमाशा बन रही है. इसका बुरा असर कश्मीरी पंडितों के जीवन पर पड़ सकता है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी.
निरूपम ने कहा कि "द कश्मीर फाइल्स" में दो महत्वपूर्ण बिंदु हैं. उसका सब्जेक्ट बहुत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है. 1990 में कश्मीरी पंडितों का जो विस्थापन हुआ वह हम सभी के लिए दुख का विषय है. इसीलिए उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कश्मीरी पंडितों के लिए साढ़े 5 हजार घर बना कर दिए थे, लेकिन एक फिल्म के तौर पर देखेंगे तो यह फिल्म बहुत ही बकवास है. हालांकि मैंने फिल्म नहीं देखी, मुझे दोस्तों ने यह बात बताई है.
पढ़ें. Section 144 in Kota : 'द कश्मीर फाइल्स' का सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग पर कोई रोक नहीं - जिला प्रशासन
इंटरवल के बाद फिल्म में दर्शक बोर हो जाते हैं. बावजूद इसके फिल्म चल रही है और अब तक 200 करोड़ कमा चुकी है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस तरह से फिल्म की कैंपेनिंग की है कि खुद प्रधानमंत्री ने फिल्म प्रमोट कर दी. बीजेपी के सारे मंत्री भी फिल्म को प्रमोट करने में लगे हैं. भाजपा के कार्यकर्ता गले में पार्टी का पट्टा गले में डाल के लोगों को पकड़-पकड़ के फिल्म दिखाने ले जा रहे हैं. द कश्मीर फाइल मूवी फिल्म के तौर पर राजनीतिक तमाशा बन रहा है. इसका बुरा असर कश्मीरी पंडितों के जीवन पर पड़ सकता है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी. हांलाकि इस दौरान संजय निरूपम ने स्वीकार किया कि भाजपा का प्रचार तंत्र कांग्रेस से काफी मजबूत है.
पढ़ें. खाचरियावास बोले- मोदी शाह बना रहे गहलोत के खिलाफ षड्यंत्र, कश्मीरी पंडितों की फिक्र पर दी सलाह!
सितंबर में राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होगा
प्रदेश कांग्रेस के संगठन चुनाव अधिकारी संजय निरूपम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष परमानेंट तौर पर निर्वाचित होना चाहिए. यह मांग करने में कोई गुनाह नहीं है. यह एक प्रक्रिया है. इसी के तहत कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है और सितंबर माह में कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित कर लिया जाएगा. यह पहले से तय है. सितंबर में पार्टी को स्थायी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. हाल ही में पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की हार पर निरुपम ने कहा कि निश्चित तौर पर यूपी में प्रियंका गांधी ने बहुत मेहनत की और उनकी मेहनत को पूरे देश ने सलाम किया. फिर भी उत्तर प्रदेश में पूरा चुनाव हिंदुत्व, जाति और धर्म के आधार पर चलता रहा. इसका नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस का वोटर सपा और भाजपा में शिफ्ट हो गया. निरुपम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वजाति, सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है और इस विचारधारा को लेकर ही आगे जाएंगे.
पढ़ें.'द कश्मीर फाइल्स' का असर, राजस्थान के कोटा में धारा-144 लागू
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के एक बयान कि वो जहां जाते हैं वहां कांग्रेस पार्टी की वापसी कराते हैं, इसपर संजय निरूपम ने कहा कि गुलाम नबी आजाद पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें पार्टी को मजबूत करने का काम करना चाहिए. जब तक कांग्रेस के सभी लोग एक दूसरे से मिलेंगे-जुलेंगे नहीं और बाहर बातें करना कम नहीं करेंगे तब तक यह तो निश्चित है कि कांग्रेस पार्टी फिर से नहीं आएगी. सदस्यता अभियान में संजय निरूपम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव समेत तमाम नेता मौजूद रहे. यूआईटी ऑडिटोरियम में मौजूद कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सदस्यता देने का आह्वान किया.