भरतपुर. जिले में नगर पालिका चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 27 नवंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है, लेकिन उससे 1 दिन पहले कांग्रेस के भरतपुर पर्यवेक्षक गोपाल मीणा ने दावा किया है कि जिले की सभी 8 नगर पालिकाओं में कांग्रेस प्रत्याशी ही चेयरमैन बनेंगे. गुरुवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक गोपाल मीणा ने विश्राम गृह में कांग्रेस के प्रत्याशियों को सिंबल वितरित किए.
कांग्रेस पर्यवेक्षक गोपाल मीणा ने बताया कि भरतपुर जिले की 8 नगर पालिकाओं में से आधे से ज्यादा में प्रत्याशी फाइनल हो गए हैं और उन्हें सिम्बल भी दे दिया गया है. 8 नगर पालिकाओं के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है और शुक्रवार सुबह तक सभी प्रत्याशी फाइनल हो जाएंगे. गोपाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी छोटे से छोटे मुद्दों को लेकर मैदान में है. उन्होंने दावा किया कि इस बार जिले की सभी 8 नगर पालिकाओं में कांग्रेस प्रत्याशी ही चेयरमैन बनेंगे.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: बाड़मेर दौरे पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, चुनावी जनसभाओं में मोदी सरकार पर साधा निशाना
फैक्ट फाइल...
जिले की आठ नगर पालिकाओं बयाना, भुसावर, डीग, कामा, कुम्हेर, नदबई, नगर व वैर के कुल 255 वार्डों के सदस्यों और अध्यक्ष पद के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर रखी गई है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 दिसंबर को, नामांकन वापस लेने की तिथि 3 दिसंबर, चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 दिसंबर को निर्धारित किया गया है. सदस्यों के लिए मतदान 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा. मतगणना 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी.