भरतपुर. भरतपुर संभाग के वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ और यहां से गुजरने वाले अन्य राज्यों के वाहनों में ले जाए जाने वाले माल के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की प्रतिकरापवचन टीम ने बीते 5 दिनों में माल से भरे 8 ट्रकों को पकड़ा है. इनमें से 5 ट्रकों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें ट्रकों में भरे माल के जीएसटी और ईवे बिल से संबंधित कागजातों में कमी पाई गई. ऐसे में इनसे विभाग ने 20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला. वहीं तीन ट्रकों में भरे माल का अभी भौतिक सत्यापन करना बाकी है.
यहां यहां से पकड़े माल से भरे ट्रक
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते करीब 5 दिन में परचून व अन्य माल से भरे हुए 8 ट्रक पकड़े हैं. इन ट्रकों में माल भरकर दिल्ली से महाराष्ट्र, इंदौर, ग्वालियर, भोपाल ले जाया जा रहा था. इनमें से धौलपुर-आगरा रोड से छह ट्रक और डीग-भरतपुर रोड से दो ट्रक पकड़े. इनमें से 7 ट्रकों में परचून का सामान भरा हुआ था. वहीं एक ट्रक में टायर-ट्यूब का माल लोड था. टायर ट्यूब वाले तफक में ईवे बिल एक्सपायर हो चुका था.
एक ही ट्रक से साढ़े 14 लाख वसूले
विभागीय अधिकारी ने बताया कि डीग-भरतपुर रोड से पकड़े गए एक ट्रक में इलेक्ट्रिक सामान भरा हुआ था. लेकिन व्यापारी बिना ईवे बिल के महंगे इलेक्ट्रिक सामानों का परिवहन कर रहा था, जिनका विभाग ने कैलकुलेशन करके व्यापारी से टैक्स समेत 20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला.
3 ट्रकों का भौतिक सत्यापन बाकी
विभागीय अधिकारी ने बताया कि 8 ट्रकों में से पांच ट्रकों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है, जबकि अभी तीन ट्रकों का भौतिक सत्यापन होना बाकी है. अधिकारियों ने बताया कि तीनों ट्रकों में कागजातों की जांच करने के बाद ही बताया जा सकेगा कि उनमें क्या कमी है और कितने टैक्स की चोरी की गई है.
पढ़ें- पर्यटन सीजन में पुलिस अलर्ट, होटलों की जांच और संदिग्धों पर नजर
गौरतलब है कि भरतपुर जोन में बीते करीब 3 माह से वाणिज्य कर विभाग के प्रतिकरापवचन टीम की कार्रवाई तेज हो गई है. गत माह विभाग की टीम ने जीएसटी चोरी कर ले जाई जा रही 40 लाख रुपए कीमत की चांदी भी पकड़ी थी.