ETV Bharat / city

सीएम गहलोत का केंद्र पर निशाना, कहा- ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित न किया तो 13 जिलों में भाजपा साफ - cm Gehlot on Lumpy disease

भरतपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होेंने कहा कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया जाता है तो प्रदेश के 13 जिलों में तो भाजपा साफ हो जाएगी.

Cm Gehlot on ERCP
Cm Gehlot on ERCP
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 5:59 PM IST

भरतपुर. ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का अवलोकन करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र पर (Gehlot target central government on ERCP) निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को ईआरसीपी मामले में झुकना ही पड़ेगा. केंद्र ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया तो 13 जिलों में भाजपा का सफाया (Demand to declare ERCP as a national project) हो जाएगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि धौलपुर से भरतपुर तक के लिए चंबल परियोजना के लिए 3100 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि धौलपुर से भरतपुर तक चंबल का पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन के लिए बजट जारी हो चुका है और इससे 6 शहर और 1000 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है. इससे पशुओं की मौत भी हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लंपी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे (cm Gehlot on Lumpy disease) ताकि इसकी रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास किए जा सकें.

सीएम गहलोत का केंद्र पर निशाना

पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, ईआरसीपी पर केंद्र को घेरा

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लंबे समय से भरतपुर को गोवर्धन कैनाल से उसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गोवर्धन कैनाल से पानी के लिए हरियाणा सरकार से बात करेंगे ताकि जिलेवासियों को पानी मिल सके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित कर कहा कि पूरा देश उनकी अपील पर ताली, थाली के लिए एकजुट हो गया था. अब प्रधानमंत्री देशवासियों से शांति और भाईचारे की अपील करें. जिले में खाद की कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजो.

पढ़ें. सीएम गहलोत बोले, हाड़ौती की नदियों में उफान से बने बाढ़ के हालात, इसलिए ईआरसीपी जरूरी

हवाई पट्टी पर चुटकी
नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पला की हवाई पट्टी को शुरू करने की मांग की ताकि भरतपुर जिला प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से जुड़ सके. इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि हवाई पट्टी तो मैं शुरू करवा दूंगा लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्री होने के नाते हवाई जहाज आपको (विश्वेंद्र सिंह) खरीदना पड़ेगा.

पढ़ें. सीएम गहलोत के निशाने पर केंद्र सरकार, ईआरसीपी और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं पर भी घेरा

मंत्री का मंत्री पर कटाक्ष
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री के सामने ही पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरी गर्दन पर ये जो पट्टा बंधा हुआ है वो आपकी बदौलत है. जिले की सड़कों की हालत सुधारवाओ. चिरंजीवी योजना का क्या करेंगे. गर्भवती महिलाओं के रास्ते में ही प्रसव हो जाते हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता का टॉस कर शुभारंभ किया. कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

राहुल गांधी की यात्रा से घबराए भाजपा नेता
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह लोग राहुल गांधी की यात्रा से घबरा गए हैं. भाजपा वाले सारे काम छोड़कर राहुल गांधी की यात्रा को याद कर रहे हैं. उनको चाहिए कि वह अपने काम करें और राहुल को अपनी यात्रा करने दें.

भरतपुर खेलों में सिरमौर
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धा को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने प्रदेश में एक नया प्रयोग किया है जिसमें उम्र और जाति का बंधन नहीं रखा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हम ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाड खेलों में बहुत पीछे हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि राजस्थान के खिलाड़ी आगे बढ़ें और भरतपुर तो खेलों में सिरमौर है. यहां पहलवानी भी होती है और कई खेल भी खेले जाते हैं.

दौसा पहुंचे सीएम गहलोत, मोदी सरकार पर बोला हमला
दौसा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दौसा के लालसोट में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का जायजा लिया. गुरुवार दोपहर सीएम गहलोत पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री परसादी लाल मीणा, भजन लाल जाटव और ममता भूपेश कार्यक्रम में पहुंचीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार 13 जिलों के साथ अन्याय कर रही है और ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जल शक्ति मंत्री राजस्थान के रहने वाले हैं, इसके बावजूद 13 जिलों की जनता का ख्याल नहीं रखा जा रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईआरसीपी को राज्य की सरकार पूरा करेगी और हर हाल में 13 जिलों के लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी आलाकमान हॉर्स ट्रेडिंग में माहिर है. उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. गोवा में आठ कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होने के मामले में उन्होंने कहा कि पूर्व में भी महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित अनेक राज्यों में इस तरह की घटनाएं हुई हैं और अब गोवा में की गई है.

भरतपुर. ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का अवलोकन करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र पर (Gehlot target central government on ERCP) निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को ईआरसीपी मामले में झुकना ही पड़ेगा. केंद्र ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया तो 13 जिलों में भाजपा का सफाया (Demand to declare ERCP as a national project) हो जाएगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि धौलपुर से भरतपुर तक के लिए चंबल परियोजना के लिए 3100 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि धौलपुर से भरतपुर तक चंबल का पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन के लिए बजट जारी हो चुका है और इससे 6 शहर और 1000 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है. इससे पशुओं की मौत भी हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लंपी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे (cm Gehlot on Lumpy disease) ताकि इसकी रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास किए जा सकें.

सीएम गहलोत का केंद्र पर निशाना

पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, ईआरसीपी पर केंद्र को घेरा

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लंबे समय से भरतपुर को गोवर्धन कैनाल से उसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गोवर्धन कैनाल से पानी के लिए हरियाणा सरकार से बात करेंगे ताकि जिलेवासियों को पानी मिल सके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित कर कहा कि पूरा देश उनकी अपील पर ताली, थाली के लिए एकजुट हो गया था. अब प्रधानमंत्री देशवासियों से शांति और भाईचारे की अपील करें. जिले में खाद की कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजो.

पढ़ें. सीएम गहलोत बोले, हाड़ौती की नदियों में उफान से बने बाढ़ के हालात, इसलिए ईआरसीपी जरूरी

हवाई पट्टी पर चुटकी
नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पला की हवाई पट्टी को शुरू करने की मांग की ताकि भरतपुर जिला प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से जुड़ सके. इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि हवाई पट्टी तो मैं शुरू करवा दूंगा लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्री होने के नाते हवाई जहाज आपको (विश्वेंद्र सिंह) खरीदना पड़ेगा.

पढ़ें. सीएम गहलोत के निशाने पर केंद्र सरकार, ईआरसीपी और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं पर भी घेरा

मंत्री का मंत्री पर कटाक्ष
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री के सामने ही पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरी गर्दन पर ये जो पट्टा बंधा हुआ है वो आपकी बदौलत है. जिले की सड़कों की हालत सुधारवाओ. चिरंजीवी योजना का क्या करेंगे. गर्भवती महिलाओं के रास्ते में ही प्रसव हो जाते हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता का टॉस कर शुभारंभ किया. कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

राहुल गांधी की यात्रा से घबराए भाजपा नेता
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह लोग राहुल गांधी की यात्रा से घबरा गए हैं. भाजपा वाले सारे काम छोड़कर राहुल गांधी की यात्रा को याद कर रहे हैं. उनको चाहिए कि वह अपने काम करें और राहुल को अपनी यात्रा करने दें.

भरतपुर खेलों में सिरमौर
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धा को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने प्रदेश में एक नया प्रयोग किया है जिसमें उम्र और जाति का बंधन नहीं रखा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हम ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाड खेलों में बहुत पीछे हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि राजस्थान के खिलाड़ी आगे बढ़ें और भरतपुर तो खेलों में सिरमौर है. यहां पहलवानी भी होती है और कई खेल भी खेले जाते हैं.

दौसा पहुंचे सीएम गहलोत, मोदी सरकार पर बोला हमला
दौसा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दौसा के लालसोट में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का जायजा लिया. गुरुवार दोपहर सीएम गहलोत पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री परसादी लाल मीणा, भजन लाल जाटव और ममता भूपेश कार्यक्रम में पहुंचीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार 13 जिलों के साथ अन्याय कर रही है और ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जल शक्ति मंत्री राजस्थान के रहने वाले हैं, इसके बावजूद 13 जिलों की जनता का ख्याल नहीं रखा जा रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईआरसीपी को राज्य की सरकार पूरा करेगी और हर हाल में 13 जिलों के लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी आलाकमान हॉर्स ट्रेडिंग में माहिर है. उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. गोवा में आठ कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होने के मामले में उन्होंने कहा कि पूर्व में भी महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित अनेक राज्यों में इस तरह की घटनाएं हुई हैं और अब गोवा में की गई है.

Last Updated : Sep 15, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.