ETV Bharat / city

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया जनाना और RBM जिला अस्पताल का निरीक्षण, गंदगी देखकर जताई नाराजगी

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 7:47 PM IST

राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास शनिवार को जनाना अस्पताल और आरबीएम जिला अस्पताल पहुंची. यहां उन्होंने कोरोना संक्रमण की आगामी तीसरी लहर के दौरान बच्चों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान वंदना व्यास को कई जगह पर गंदगी नजर आई, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई.

Child Protection Commission member Vandana Vyas, Vandana Vyas on Bharatpur tour
बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया अस्पताल का निरीक्षण

भरतपुर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शनिवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास भरतपुर पहुंची. वंदना व्यास ने यहां जनाना अस्पताल और आरबीएम जिला अस्पताल में बच्चों के कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वंदना व्यास को दोनों अस्पतालों में जगह-जगह गंदगी नजर आई, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए पीएमओ को व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए.

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया अस्पताल का निरीक्षण

पढ़ें- एंबुलेंस कर्मचारियों की वार्ता विफल, सोमवार से करेंगे प्रदेश स्तरीय आंदोलन

जनाना अस्पताल के निरीक्षण के बाद वंदना व्यास आरबीएम जिला अस्पताल के निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी से दोनों अस्पताल में बच्चों के कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की. वंदना व्यास ने बताया कि दोनों अस्पतालों में बच्चों के उपचार की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की जरूरत है, जिसे जल्द ही अस्पताल प्रबंधन ठीक कर लेगा.

निरीक्षण के दौरान आरबीएम जिला अस्पताल में भी जगह-जगह गंदगी नजर आई, जिसको लेकर वंदना व्यास ने नाराजगी जताते हुए पीएमओ जिज्ञासा साहनी से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा. जिस पर पीएमओ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि इस संबंध में वो सफाई ठेकेदार को कई बार नोटिस दे चुकी हैं. साथ ही उच्च अधिकारियों को भी इसके बारे में सूचित कर चुकी हैं, बावजूद इसके व्यवस्थाएं बेहतर नहीं हो पा रही है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को बच्चों के लिए ज्यादा घातक माना जा रहा है. ऐसे में राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास ने भरतपुर पहुंचा यहां की उपचार व्यवस्थाएं देखी. वंदना व्यास ने बताया कि उपचार व्यवस्थाओं में जरूरत के अनुसार और सुविधाएं जुटाने के लिए पीएमओ को निर्देश दिए हैं.

भरतपुर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शनिवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास भरतपुर पहुंची. वंदना व्यास ने यहां जनाना अस्पताल और आरबीएम जिला अस्पताल में बच्चों के कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वंदना व्यास को दोनों अस्पतालों में जगह-जगह गंदगी नजर आई, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए पीएमओ को व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए.

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया अस्पताल का निरीक्षण

पढ़ें- एंबुलेंस कर्मचारियों की वार्ता विफल, सोमवार से करेंगे प्रदेश स्तरीय आंदोलन

जनाना अस्पताल के निरीक्षण के बाद वंदना व्यास आरबीएम जिला अस्पताल के निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी से दोनों अस्पताल में बच्चों के कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की. वंदना व्यास ने बताया कि दोनों अस्पतालों में बच्चों के उपचार की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की जरूरत है, जिसे जल्द ही अस्पताल प्रबंधन ठीक कर लेगा.

निरीक्षण के दौरान आरबीएम जिला अस्पताल में भी जगह-जगह गंदगी नजर आई, जिसको लेकर वंदना व्यास ने नाराजगी जताते हुए पीएमओ जिज्ञासा साहनी से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा. जिस पर पीएमओ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि इस संबंध में वो सफाई ठेकेदार को कई बार नोटिस दे चुकी हैं. साथ ही उच्च अधिकारियों को भी इसके बारे में सूचित कर चुकी हैं, बावजूद इसके व्यवस्थाएं बेहतर नहीं हो पा रही है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को बच्चों के लिए ज्यादा घातक माना जा रहा है. ऐसे में राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास ने भरतपुर पहुंचा यहां की उपचार व्यवस्थाएं देखी. वंदना व्यास ने बताया कि उपचार व्यवस्थाओं में जरूरत के अनुसार और सुविधाएं जुटाने के लिए पीएमओ को निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.