भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम बच्चे पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. भारी संख्या में मधुमक्खियों के काटने से बालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. परिजन बालक को लेकर तुरंत बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना हुए, लेकिन बालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
बयाना क्षेत्र के विसखोरी गांव निवासी सियाराम गुर्जर ने बताया कि सोमवार को उनका 5 साल का बेटा अभि गुर्जर गांव के ही कुछ बच्चों के साथ घर के बाहर गेंद से खेल रहा था. इसी दौरान गेंद पास की झाड़ियों में चली गई. जैसे ही मासूम अभि ने झाड़ियों से गेंद उठाई, तभी झाड़ियों में बैठी मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया.
मधुमक्खियों का हमला इतना जबरदस्त था कि बालक वहीं धरती पर गिर पड़ा और भारी संख्या में मधुमक्खियों ने बालक को डंक मारे, जिससे बालक बुरी तरह से घायल हो गया. मधुमक्खियों का हमला देखकर अन्य बालक मौके से भाग गए और परिजनों को इसकी जानकारी दी.
मधुमक्खियों के हमले की सूचना पाकर बालक के परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो अभि गुर्जर पर भारी संख्या में मधुमक्खियां डंक मार रही थीं और बालक अचेत अवस्था में धरती पर पड़ा था. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मधुमक्खियों को हटाया और बालक को लेकर तुरंत बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालक ने दम तोड़ दिया.