भरतपुर. बाल संप्रेक्षण गृह से बुधवार को 6 बाल अपचारियों के भागने के बाद गुरुवार को राजस्थान राज्य बाल आयोग की 4 सदस्यीय टीम जांच करने के लिए भरतपुर पहुंची. आयोग की टीम ने संप्रेक्षण गृह पहुंचकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया. टीम सदस्यों ने बताया कि मामले में जिस किसी भी कर्मचारी और अधिकारी की लापरवाही मिलेगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- भरतपुर: बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए 6 बाल अपचारी
आयोग की टीम सदस्य वंदना व्यास ने बताया कि आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के निर्देश पर पूरे मामले की जांच करने के लिए 4 सदस्यीय टीम भरतपुर आई है. टीम ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और यहां के कर्मचारियों और अधिकारियों से भी पूरी घटना के बारे में जानकारी जुटाई है.
बंद हो गए थे सीसीटीवी
वंदना व्यास ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बिजली गुल होने के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए और उसी दौरान बाल अपचारी संप्रेक्षण गृह से लोहे का जाल तोड़कर फरार हो गए. इस दौरान संप्रेक्षण गृह के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वो भागने में सफल रहे.
सदस्य वंदना व्यास ने बताया कि पूरे घटना की बारीकी से निरीक्षण और जांच करने के बाद इसकी रिपोर्ट आयोग अध्यक्ष को सौंपी जाएगी. पूरे घटनाक्रम में जिस किसी भी कर्मचारी और अधिकारी की लापरवाही उजागर होगी, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि बुधवार सुबह बाल संप्रेक्षण गृह से 6 बाल अपचारी लोहे का जाल तोड़कर फरार हो गए थे, जिसके बाद बाल आयोग ने पूरे मामले की जांच के लिए जयपुर से 4 सदस्य टीम को भरतपुर भेजा है. फिलहाल, पूरी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.