भरतपुर. जिले के लोहागढ़ स्टेडियम में 20 मार्च से आयोजित 42वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बुधवार को छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम ने महाराष्ट्र की टीम को हराकर लगातार सातवीं बार प्रतियोगिता जीत ली. रोचक मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को करारी शिकस्त दी. वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को हराकर ट्रॉफी जीती.
जिला सॉफ्ट बॉल फेडरेशन के सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के तहत सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए. फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को 9/2 होम रन से हराकर प्रतियोगिता जीत ली. तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश की टीम रही.
इसी तरह महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला पंजाब और महाराष्ट्र की टीमों के बीच हुआ. जिसमें पंजाब की टीम ने महाराष्ट्र को 5/2 होम रन से पराजित कर ट्रॉफी जीत ली. तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश की टीम रही. विजेता और उपविजेता टीमों को संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने ट्रॉफी प्रदान की.
पढ़ें- जालोर में भीषण सड़क हादसा: कार की चपेट में आने से 5 स्कूली बच्चों की मौत, एक घायल
गौरतलब है कि भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में 20 मार्च से 24 मार्च तक 42वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में देशभर की 28 पुरुष टीम और 25 महिला टीमों के करीब 1100 खिलाड़ियों ने भाग लिया.