भरतपुर. जीवन ज्योति बालगृह में नाबालिग के साथ कुकर्म के मामले में पीड़ित बालक के बयानों के आधार पर बाल गृह संचालक और तीन नाबालिगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी संचालक सुरेश चंद शर्मा की गिरफ्तारी के लिए जब उसके आवास पर दबिश दी गई तो वो फरार हो गया. इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल आज भरतपुर दौरे पर रहेंगी.
मथुरा गेट थाना प्रभारी गंगासहाय मीणा ने बताया कि रविवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से एक प्रार्थना पत्र और आया, जिसमें बताया गया है कि पीड़ित बच्चे से काउंसलिंग के बाद सामने आया है कि गृह संचालक एवं उसके साथ रहने वाले तीन बच्चे उसके साथ गलत काम करते थे. उस प्रार्थना पत्र को भी एफआईआर में शामिल कर लिया गया है और संचालक सुरेश चंद शर्मा व तीन बच्चों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़ित बालक के बयान दर्ज कर लिए हैं. अब पीड़ित बालक के सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान कराए जाएंगे.
पढ़ें- चोर को पकड़ने के लिए पुलिस बनी 'आदिवासी', 8 दिन तक जंगलों की खाक छानने के बाद शातिर को दबोचा
गौरतलब है कि इस बाल गृह में आवासरत 25 बच्चों को शनिवार को ही उस संस्था से निकाल कर ओपन शेल्टर होम और कृष्णा बालगृह में पहुंचा दिया गया था. इधर, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सोमवार को खुद भरतपुर आकर इस मामले की जानकारी लेंगी.