ETV Bharat / city

राजस्थान से मजदूरों को लेकर जा रही बसों को यूपी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं - UP workers on foot

भरतपुर के डीग स्थित बहज चौकी पर राजस्थान से यूपी जा रही बसों को रोक दिया गया है. हालांकि कार्यवाहक मजिस्ट्रेट ने कहा है कि बस संचालकों को खाना-खिलाकर रवाना किया जाएगा.

bharatpur news  deeg news  Congress General Secretary Priyanka Gandhi  UP workers on foot  Cabinet Minister Vishvendra Singh
बसों को यूपी सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी
author img

By

Published : May 18, 2020, 9:52 AM IST

डीग (भरतपुर). कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर राजस्थान कांग्रेस कमेटी द्वारा यूपी पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए भेजी गई करीब 150 बसों को यूपी में घुसने की अनुमति नहीं मिल रही है. ऐसे में बसों को भरतपुर-डीग की उत्तर प्रदेश सीमावर्ती बहज चौकी में ही रोक दिया गया है.

बसों को यूपी सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी

सूचना पर देर शाम मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और यूपी सरकार में कांग्रेस के नेताओं ने योगी सरकार से वार्ता की, लेकिन काफी प्रयास के बाद वार्ता विफल रही और बसों को सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर वापस ही भेज दिया गया. इससे पहले राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बहज चौकी पर राज्य मंत्री सुभाष गर्ग और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह सहित यूपी के मथुरा से पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व मथुरा से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे लेकिन वार्ता विफल ही रही.

यह भी पढ़ेंः यूपी बॉर्डर पर रुकी राजस्थान रोडवेज की बसें...योगी सरकार की अनुमति का इंतजार

इस दौरान कार्यवाहक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरुका ने बताया कि सुबह से बैठे बस संचालकों को खाना खिलाकर रवाना किया जायेगा. इस मौके पर उप जिला कलेक्टर सुमन देवी, कार्यवाहक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरुका, एडिशनल एसपी बुगलाल और पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहे.

डीग (भरतपुर). कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर राजस्थान कांग्रेस कमेटी द्वारा यूपी पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए भेजी गई करीब 150 बसों को यूपी में घुसने की अनुमति नहीं मिल रही है. ऐसे में बसों को भरतपुर-डीग की उत्तर प्रदेश सीमावर्ती बहज चौकी में ही रोक दिया गया है.

बसों को यूपी सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी

सूचना पर देर शाम मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और यूपी सरकार में कांग्रेस के नेताओं ने योगी सरकार से वार्ता की, लेकिन काफी प्रयास के बाद वार्ता विफल रही और बसों को सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर वापस ही भेज दिया गया. इससे पहले राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बहज चौकी पर राज्य मंत्री सुभाष गर्ग और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह सहित यूपी के मथुरा से पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व मथुरा से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे लेकिन वार्ता विफल ही रही.

यह भी पढ़ेंः यूपी बॉर्डर पर रुकी राजस्थान रोडवेज की बसें...योगी सरकार की अनुमति का इंतजार

इस दौरान कार्यवाहक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरुका ने बताया कि सुबह से बैठे बस संचालकों को खाना खिलाकर रवाना किया जायेगा. इस मौके पर उप जिला कलेक्टर सुमन देवी, कार्यवाहक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरुका, एडिशनल एसपी बुगलाल और पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.