भरतपुर. सड़क पर सांडों के हमले में मासूम बच्चों और महिलाओं की जान उस समय मुश्किल से बची जब सड़क पर दो सांडों के बीच लड़ाई हो गई. भीषण लड़ाई के बीच दोनों सामने लड़ते लड़ते बच्चों और महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया होता. मगर उन्होंने एक दुकान के अंदर घुसकर मुश्किल से अपनी जान बचाई.
पढ़ें- बाड़मेर : संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव...जांच में जुटी पुलिस
मामला बिजलीघर चौराहे के पास का है जहां पर 2 सांडों के बीच जमकर लड़ाई शुरू हो गई. वह दोनों लड़ते लड़ते महिलाओं और बच्चों पर जा गिरे होते. मगर उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि इस दौरान लोगों ने लड़ते हुए दोनों सांडों को काफी बचाने की कोशिश की मगर कुछ नहीं हो सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा सांडों का आतंक रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है. सांडों के आतंक से लोग परेशान है.
पढ़ें- जोधपुर : देश में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए याचिका की सुनवाई
नगर निगम के मेयर शिव सिंह भोंट ने बताया कि सांडों की समस्या पूरे देश में व्याप्त है जहां सभी जगह सांडों का आतंक है. लेकिन कोई भी गौशाला इनको लेना नहीं चाहती. नगर निगम खुद ही अपनी गौशाला का निर्माण करा रहा है जहां इन आवारा सांडों को रखा जाएगा.