भरतपुर. राजस्थान में चल रही सियासी जंग के बीच बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने 10 महीने पहले बड़ा लालच देकर बसपा के 6 विधायकों को तोड़ा था, लेकिन अब वो भाजपा पर विधायक तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि हकीकत में जो जैसा करता है, वैसा ही भोगता है.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि कांग्रेस हो या फिर BJP दोनों ही पार्टियां सत्ता की भूखी रही है. फिलहाल, राजस्थान में जिस तरह का सियासी भूचाल आया हुआ है, उसके परिणाम भी जल्द ही सामने आ जाएंगे.
सभी 6 विधायकों की सदस्यता समाप्त हो...
भगवान सिंह बाबा ने कहा कि बसपा के जो छह विधायक हमारी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उनको कोई भी पार्टी अपना प्रत्याशी बनाने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन बसपा ने इनको अपना प्रत्याशी बनाया. जिसके बाद ये पार्टी के चुनाव चिह्न पर विजयी रहे. इसके बावजूद उन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया. अब हमारा प्रयास रहेगा कि इन सभी 6 विधायकों की सदस्यता समाप्त हो.
यह भी पढ़ें. 'पायलट के समर्थन से सरकार बनती है तो CM का फैसला जो केंद्रीय आलाकमान करेगा उसे प्रदेश इकाई पालन करेगी'
इसके लिए चाहे हमें उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय तक जाना पड़े. इतना ही नहीं हमारा यह प्रयास भी रहेगा और विश्वास भी है कि ये छह के छह लोग कभी भी भविष्य में विधायक नहीं बन पाएंगे. सिंह ने कहा कि इन सभी 6 विधायकों ने बसपा के मतदाताओं के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है.
विधेयक में संशोधन की जरूरत...
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दल बदल विरोधी विधेयक के अनुसार यदि कोई विधायक या संसद अपनी मूल पार्टी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में जाता है तो उसकी सदस्यता समाप्त होनी चाहिए, लेकिन अभी इस विधेयक में कई खामियां हैं. अब इस विधेयक को मजबूत करने की जरूरत है, जिससे लोकतंत्र का माखौल ना उड़ सके.
यह भी पढ़ें. Exclusive : प्रदेश सरकार में जो भी होगा, कांग्रेस की वजह से होगा: कटारिया
वहीं, आगामी निकाय चुनावों में बहुजन समाज पार्टी की प्लानिंग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बसपा का जनाधार गांव से शहर की ओर है. बसपा गांव में काफी मजबूत स्थिति में है. आगामी निकाय चुनाव में पार्टी गत वर्षों की तरह मजबूती से उभर कर सामने आएगी.