भरतपुर. बयाना क्षेत्र के गांव नगला बंसिया में बुधवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. फायरिंग में एक पक्ष के पांच युवक घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने उपचार के लिए बयाना सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं सूचना पर डिप्टी एसपी खींव सिंह राठौड़, एसएचओ मदन मीना सहित पुलिस जाब्ता पहले अस्पताल और बाद में घटनास्थल पर पहुंचे.
पढ़ेंः सीकर में खुदाई के दौरान कुई ढहने से मजदूर की मौत
घायल भरत सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर आरोपी गांव के ही धारा, बबलू राम, हरि और धन सिंह समेत कई अन्य लोगों ने बुधवार सुबह अचानक से बंदूकों से फायर कर दिया. फायरिंग में एक पक्ष के अर्जुन सिंह पुत्र रामस्वरूप, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र देवी सिंह, भाग सिंह पुत्र रामस्वरूप, भरत सिंह पुत्र रामस्वरूप और महेंद्र सिंह पुत्र मुंशीराम घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार जमीन विवाद के चलते मंगलवार को भी दोनों पक्षों में तनातनी हो गई थी और हथियार लेकर आमने-सामने हो गए थे. काफी देर तक पथराव भी हुआ था. हालांकि बाद में गांव के पंच पटेलों ने दोनों पक्षों को समझाइश कर शांत करा दिया था, लेकिन बुधवार सुबह फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.
पढ़ेंः बाड़मेर: डंपर से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला
मंगलवार को झगड़े के बाद पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गाय. ऐसे में अगर पुलिस समय रहते सावधानी बरतती तो घटना को टाला जा सकता था. क्योंकि पुलिस को पहले से ही मालूम था कि दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही है और झगड़े की आशंका बनी हुई है. घायलों का बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है.