भरतपुर. जिले के हलैना क्षेत्र में सोमवार को गंधार गांव के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हलैना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से घायलों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के गांव गंधार में दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दोनों पक्ष के 12 लोग घायल अवस्था में पड़े हुए मिले. पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को हलैना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जिनमें से बबलू पुत्र घंसी सैनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार गंधार गांव के घंसी और नारायण पक्ष में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें घंसी (86) की मौत हो गई. जब की घंसी पक्ष के मवासी, शीला, नीरज, बदन सिंह, मनीषा, बाबूलाल और बबलू घायल हो गए.
पढ़ेंः जोधपुर सेंट्रल जेल में मिला 3 मोबाइल, 2 चार्जर और 7 हीटर, एक कैदी के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं दूसरे पक्ष के नारायण सिंह, रमेश, राजवीर समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों का फिलहाल भरतपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. दोनों पक्षों के घायलों के बयान लेने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर कार्रवाई करेगी.