भरतपुर. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान किया. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.
संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई. मतदाता दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को जाति, धर्म से ऊपर उठकर निष्पक्ष मतदान करना चाहिए, तभी एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण हो सकता है. संभागीय आयुक्त ने उपस्थित लोगों को मतदान और मतदाता का महत्व समझाया. साथ ही उनकी जिम्मेदारी से भी अवगत कराया.
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. आजादी के बाद भी हमारा देश जिन लोकतांत्रिक मूल्यों पर आगे बढ़ रहा है, उसमें प्रत्येक मतदाता की भूमिका और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है. इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का निष्पक्ष और निडर होकर प्रयोग करना चाहिए, जिससे देश में अच्छे जनप्रतिनिधियों का चुनाव हो सके और देश को विकास की राह पर अग्रसर कर सकें.
पढ़ें- अजमेरः गणतंत्र दिवस को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
कार्यक्रम के दौरान जिले भर के श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित तमाम प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पहली बार मत का प्रयोग करने वाले मतदाता को भी बैज लगाकर प्रोत्साहित किया गया.