ETV Bharat / city

जयपुर मेयर निलंबन मामला : भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा- BJP सड़क से संसद तक करेगी संघर्ष - mayor soumya gurjar suspension case

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों के निलंबन पर सियासत गर्मायी हुई है. मंगलवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में प्रदर्शन (protest in bharatpur) कर विरोध जताया.

mayor soumya gurjar suspension case, protest in bharatpur
भरतपुर में प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:53 PM IST

भरतपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर (mayor soumya gurjar suspension case) और तीन पार्षदों को निलंबित करने के विरोध में मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर चौराहे से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक विरोध-प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और राज्य सरकार की कार्रवाई का विरोध किया.

भरतपुर में प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने लोकतंत्र की हत्या की है. जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है. भजन लाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार जयपुर में एक एजेंसी के माध्यम से भ्रष्टाचार करना चाह रही थी, जिसका जयपुर नगर निगम महापौर ने विरोध किया. इसी के चलते गहलोत सरकार ने महापौर और तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया.

पढ़ें- चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ली विद्युत, पेयजल, चंबल और चिकित्सा की प्रगति समीक्षा बैठक

भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी हथकंडे अपनाए. चुनाव से पहले उन्होंने जिस तरह से परिसीमन किया, उसके बावजूद कांग्रेस जीत नहीं पाई. भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार जयपुर नगर निगम महापौर और तीन पार्षदों का निलंबन तुरंत रद्द कर उन्हें बहाल करे, नहीं तो भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक और न्यायालय तक लड़ाई लड़ेगा.

भरतपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर (mayor soumya gurjar suspension case) और तीन पार्षदों को निलंबित करने के विरोध में मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर चौराहे से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक विरोध-प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और राज्य सरकार की कार्रवाई का विरोध किया.

भरतपुर में प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने लोकतंत्र की हत्या की है. जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है. भजन लाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार जयपुर में एक एजेंसी के माध्यम से भ्रष्टाचार करना चाह रही थी, जिसका जयपुर नगर निगम महापौर ने विरोध किया. इसी के चलते गहलोत सरकार ने महापौर और तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया.

पढ़ें- चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ली विद्युत, पेयजल, चंबल और चिकित्सा की प्रगति समीक्षा बैठक

भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी हथकंडे अपनाए. चुनाव से पहले उन्होंने जिस तरह से परिसीमन किया, उसके बावजूद कांग्रेस जीत नहीं पाई. भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार जयपुर नगर निगम महापौर और तीन पार्षदों का निलंबन तुरंत रद्द कर उन्हें बहाल करे, नहीं तो भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक और न्यायालय तक लड़ाई लड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.