ETV Bharat / city

भरतपुर में BJP का 'हल्ला बोल', कांग्रेस सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जमकर किया प्रदर्शन

भरतपुर में गुरुवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने 'हल्ला बोल' अभियान के तहत कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस पर जनता से धोखेबाजी का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव से पहले किए गए वादों को कांग्रेस भूल गई है.

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:24 PM IST

Protest in Bharatpur, भाजपा का हल्ला बोल, Bharatpur News
भरतपुर में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भरतपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का 'हल्ला बोल' अभियान लगातार जारी है. भरतपुर में गुरुवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

भरतपुर में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ धोखेबाजी की है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले जनता से जो भी वादे किए थे, उन सभी को सत्ता में आने के बाद कांग्रेस भूल गई है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसानों का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है.

पढ़ें: कांग्रेस संभाग संवाद में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पार्टी में चल रही गुटबाजी : देवनानी

भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह ने कहा कि राजस्थान में जब विधानसभा के चुनाव हुए थे, तब कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में खास तौर से किसानों के कर्ज माफी का वादा किया गया था. इसके अलावा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया गया था. साथ ही घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने के लिए भी कहा था. लेकिन, इसमें से किसी भी वादे को सरकार पूरा नहीं कर सकी है. अब बिजली, डीजल और पेट्रोल की दर राजस्थान में आसमान छू रही है. इसके अलावा राज्य में अपराध अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है.

पढ़ें: पौधारोपण के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए रोटरी क्लब का करें अनुसरण : सांसद बोहरा

वहीं, सांसद रंजीता कोली ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि जो जनता पर बिजली के बिलों का भार बढ़ाया जा रहा है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं. इसे जल्द खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस तरह-तरह के वायदे करती है, लेकिन वो पूरे नहीं हुए हैं. इसके अलावा कोरोना काल में जनता को जो राहत मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल सकी है. इसका जवाब कांग्रेस को जनता के बीच आकर देना चाहिए.

भरतपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का 'हल्ला बोल' अभियान लगातार जारी है. भरतपुर में गुरुवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

भरतपुर में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ धोखेबाजी की है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले जनता से जो भी वादे किए थे, उन सभी को सत्ता में आने के बाद कांग्रेस भूल गई है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसानों का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है.

पढ़ें: कांग्रेस संभाग संवाद में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पार्टी में चल रही गुटबाजी : देवनानी

भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह ने कहा कि राजस्थान में जब विधानसभा के चुनाव हुए थे, तब कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में खास तौर से किसानों के कर्ज माफी का वादा किया गया था. इसके अलावा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया गया था. साथ ही घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने के लिए भी कहा था. लेकिन, इसमें से किसी भी वादे को सरकार पूरा नहीं कर सकी है. अब बिजली, डीजल और पेट्रोल की दर राजस्थान में आसमान छू रही है. इसके अलावा राज्य में अपराध अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है.

पढ़ें: पौधारोपण के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए रोटरी क्लब का करें अनुसरण : सांसद बोहरा

वहीं, सांसद रंजीता कोली ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि जो जनता पर बिजली के बिलों का भार बढ़ाया जा रहा है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं. इसे जल्द खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस तरह-तरह के वायदे करती है, लेकिन वो पूरे नहीं हुए हैं. इसके अलावा कोरोना काल में जनता को जो राहत मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल सकी है. इसका जवाब कांग्रेस को जनता के बीच आकर देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.