भरतपुर. पूरा देश जहां कोरोना संक्रमण से निजात पाने में जुटा हुआ है. वहीं भरतपुर जिले में कांग्रेस सरकार के दो मंत्रियों की खींचतान एक बार फिर खुलेआम आ गई है. इतना ही नहीं अब तो भाजपा भी इस राजनीतिक छींटाकशी में कूद पड़ी है. कोरोना संक्रमण के बीच भरतपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पर निशाना साधा हैं.
बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने दोनों मंत्रियों को निशाना बनाते हुए कहा है कि भरतपुर जिले में मंत्री कोविड-19 से छुटकारा पाने के बजाय एक-दूसरे की टांग खींचने और श्रेय लेने की राजनीति में लगे हुए हैं. डॉ. शैलेश सिंह ने एक वीडियो जारी कर दोनों मंत्रियों को कोविड-19 को हराकर भारत को इससे निजात दिलाने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करने की सलाह भी दी है.
पढ़ें- राजस्थान के Covid-19 Relief Fund में अब तक जमा हुई 124 करोड़ रुपये से ज्यादा की रााशि
भाजपा नेता शैलेश सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि 'पूरा भारत देश और सभी राज्य आपसी राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़कर उसको हराने का संकल्प लेकर एकजुट होकर काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भरतपुर जिले के अंदर मंत्री महोदय एक-दूसरे की टांग खिंचाई में लगे हैं. एक-दूसरे के श्रेय की राजनीति में लगे हैं.
जिलाध्यक्ष ने दी मंत्रियों को सलाह
डॉ. शैलेश सिंह ने वीडियो में कहा है कि 'मेरा उनसे अनुरोध है कि मैं आपसे उम्र में बहुत छोटा हूं, आपका राजनीतिक अनुभव ज्यादा है, लेकिन फिर भी आपको सलाह देना चाहूंगा कि यह समय एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का है. कोविड -19 को हराकर भारत से विदा करने का है. आप सभी जिससे जो बन पड़े कीजिए और कोविड़ -19 को हराकर भारत को छुटकारा दिलाने के लिए अपने कर्तव्य का पालन कीजिए.'
पढ़ें- CM गहलोत ने दी स्वीकृति, 'Covid-19 राहत कोष' में विधायकों से प्राप्त राशि जिलों को ट्रांसफर
-
भरतपुर शहर के स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री @drsubhashg आखिरकार यहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। मुझे आशा है कि उनकी बैठकें केवल फोटोबाजी के अवसर से ऊपर हो रही होंगी।
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं पिछले 15 दिनों से अकेले ही संकट से जूझ रहा हूं। @ashokgehlot51 @pantlp
">भरतपुर शहर के स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री @drsubhashg आखिरकार यहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। मुझे आशा है कि उनकी बैठकें केवल फोटोबाजी के अवसर से ऊपर हो रही होंगी।
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) April 3, 2020
मैं पिछले 15 दिनों से अकेले ही संकट से जूझ रहा हूं। @ashokgehlot51 @pantlpभरतपुर शहर के स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री @drsubhashg आखिरकार यहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। मुझे आशा है कि उनकी बैठकें केवल फोटोबाजी के अवसर से ऊपर हो रही होंगी।
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) April 3, 2020
मैं पिछले 15 दिनों से अकेले ही संकट से जूझ रहा हूं। @ashokgehlot51 @pantlp
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब और असहाय लोगों की मदद करने एवं उन्हें भोजन कराने के कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है. गौरतलब है कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि 'भरतपुर शहर के विधायक एवं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग आखिरकार यहां के हालातों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. मुझे आशा है कि उनकी बैठक में केवल फोटो बाजी के अवसर से ऊपर हो रही होंगी. मैं पिछले 15 दिनों से अकेले ही संकट से जूझ रहा हूं.' हालांकि चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया गया है.