भरतपुर. लोकसभा सीट भरतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय के शुभारंभ के बाद सभा को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा की बसपा को भाजपा फाइनेंस कर रही है. और अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार रहीं है, लेकिन भाजपा की फाइनेंस करने की रणनीति पर अंकुश लगाना है.
पर्यटन मंत्री सिंह ने कहा की कांग्रेस प्रत्याशी यहां से चुनाव जरूर जीतेगा लेकिन जनता की कृपया बनी रहनी जरुरी है. बाकी तो हम देख लेंगे. उन्होंने कहा की पांच साल तक जनता परेशान रही. इसलिए इस मोदी सरकार को हटाना है और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार को केंद्र में लाकर देश का विकास करना है.
कौन है अभिजीत कुमार जाटव
अभिजीत कुमार जाटव भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वह भारतीय राजस्व सेवा से सेवानिवृत है और लोक सभा सीट 2008 में परसीमन के बाद अनुचित जाती के लिए आरक्षित कर दी गयी थी. कांग्रेस ने जाटव समुदाय से अभिजीत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है, क्योंकि इस लोक सभा क्षेत्र में करीब 3.50 लाख जाटव समुदाय के मतदाता है और विश्वेन्द्र सिंह जो पूर्व राजपरिवार के सदस्य है. जो पर्यटन मंत्री है वह जाट समाज से ताल्लुक रखते है और जाट समुदाय इस क्षेत्र में करीब 4.85 लाख मतदाता है जो काफी निर्णायक माने जाते है.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विश्वेंद्र सिंह ने जाटव समुदाय से अपील की है की वे बसपा को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करें, क्योंकि बसपा ऐसी पार्टी है जहाँ उसके पास खुद का कोई प्रत्याशी लड़ने के लिए नहीं हैं इसलिए बसपा ने भाजपा के बागी नेता को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है.