भरतपुर. हत्या के आरोप में 9 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसा एसपी देवेंद्र बिश्नोई के निर्देशानुसार चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान बुधवार को मुखबिर की सूचना मिली.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया Gold Smuggler, इस तरह छुपाकर ला रहा था 20 लाख का सोना
सूचना के अनुसार 9 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश रामवीर पुत्र भगवान सिंह निवासी सरसेना थाना हलेना की सूचना मिली की बदमाश हाथरस यूपी से आ रहा है. जो नदबई होते हुए पीली गांव की तरफ से अपने गांव सक्सेना आएगा.
मुखबिर की सूचना पर हलेना थाना अधिकारी विजय सिंह छोकर की ओर से टीम गठित की गई. जो कि एक प्राइवेट वाहन से रवाना होकर पीली मोड़ पर पहुंचकर इनामी बदमाश की नाकाबंदी की गई.
पढ़ेंः अलवर के मेवात में SOG की बड़ी कार्रवाई, देश विरोधी गतिविधियों के शक में एक युवक को किया गिरफ्तार
नाकाबंदी के दौरान वांछित अपराधी रामवीर पुत्र भगवान सिंह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी सक्सेना को नाकाबंदी के दौरान धर दबोचा. आरोपी पर भरतपुर एसपी की ओर से 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी हत्या के मामले में 9 साल से फरार चल रहा था.