भरतपुर. नगर पालिका चुनाव 2020 के तहत 11 दिसंबर को जिले की आठ नगर पालिकाओं में मतदान होगा. इसमें डेढ़ लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, गुरुवार को भरतपुर मुख्यालय स्थित एमएसजे कॉलेज से प्रशिक्षण के बाद सभी नगर पालिकाओं के लिए मतदान दल रवाना हुए. एमएसजे कॉलेज में गुरुवार सुबह मतदान दलों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से चुनाव संपन्न करवाने के लिए अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान एडीएम प्रशासन बीना महावर ने मतदान दलों को निष्पक्ष चुनाव कराने की शपथ भी दिलाई. प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी एवं बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके बाद सभी मतदान दलों को आवश्यक सामग्री का वितरण कर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. शाम तक सभी मतदान दल अपने-अपने केंद्रों तक पहुंच जाएंगे. मतदान दलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराते हुए मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें: रिश्वत मामला: APO किए गए बारां जिला कलेक्टर का मोबाइल जब्त, PA के पास मिली अकूत संपत्ति
फैक्ट
- नगर पालिका: 8
- वार्ड: 255
- कुल मतदान केंद्र: 312
- कुल मतदाता: 1 लाख,56,234
- पुरुष मतदाता: 82,679
- महिला मतदाता: 73,550
गौरतलब है कि जिले की आठ नगर पालिकाओं बयाना, भुसावर, डीग, कामा, कुम्हेर, नदबई, नगर व वैर के कुल 255 वार्डों के सदस्यों तथा अध्यक्ष पद के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. मतदान 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा. मतगणना 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी.